बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'2025 की छठ में जब आपके पति-बेटा बिहार आएंगे तो उन्हें मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना होगा..' - Prashant Kishor - PRASHANT KISHOR

प्रशांत किशोर ने बिहार में बिसात बिछानी शुरू कर दी है इसके लिए अभी से वादों की बरसात भी जारी है. उन्होंने महिलाओं और बुजुर्गों और युवाओं को रिझाने के लिए बयानबाजी शुरू कर दी है. जो भाषण तेजस्वी को देते सुना था उससे बढ़कर प्रशांत किशोर ने सपने दिखाने शुरू कर दिए हैं. प्रशांत किशोर 2025 में जनता की सरकार बनाने के लिए लोगों से अपने बच्चों के लिए स्वार्थी बनकर वोट करने की अपील कर रहे हैं..पढ़ें-

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2024, 10:37 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 10:52 PM IST

प्रशांत किशोर का बयान (Etv Bharat)

सुपौल: सुपौल में पीके पदयात्रा के पहले दिन प्रशांत किशोर ने महिलाओं को इमोशनल कर दिया. उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं से कहा कि आप अपने आंचल में बांध लीजिए और अपने पति- बेटा को फ़ोन करके बता दीजिएगा कि 2025 की छठ में जब भी वो बिहार आएंगे तो नौकरी या मजदूरी के लिए उन लोगों को बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

'2025 में बुजुर्गों को 2000 रुपए पेंशन..' : वहीं, प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार बुजुर्गों को 400 रुपए भीख दे रहे हैं. उन्होंने आश्वस्त किया कि 2025 के दिसंबर में जनता का राज बनेगा तो 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के हर महिला-पुरुष को 2 हज़ार रुपया मासिक पेंशन दिया जाएगा.

सुपौल में पदयात्रा पर पीके: गौरतलब है कि जन सुराज अभियान के तहत बिहार की पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने शनिवार को सुपौल जिले में प्रवेश किया. इससे पहले उन्होंने मधेपुरा जिले में अपनी पदयात्रा पूरी की. पदयात्रा के दौरान कई जगह उनका फूलों की माला से स्वागत हुआ. ढोल-तासे और आतिशबाजी से प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत हुआ. सुपौल में लगभग 6 किलोमीटर तक पदयात्रा की.

जन सुराज पदयात्रा करते प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

स्थानीय लोगों से किया संवाद: प्रशांत किशोर ने सुपौल जिले के मचहा, कुशहा में बने कैंप से स्थानीय लोगों के साथ चर्चा करने किया फिर पदयात्रा की शुरुआत किया. पदयात्रा मचहा, उत्तरी होते हुए त्रिवेणीगंज नगर परिषद, अनूप लाल यादव महाविद्यालय, पुराना बैंक चौक, चिलौनी पुल, कबीर चौक होते हुए रात्रि विश्राम के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खेल मैदान में बने जन सुराज कैंप पहुंची, जहां उन्होनें स्थानीय लोगों के साथ समस्याओं पर संवाद किया.

''जन सुराज का प्रयास है कि बिहार में जनता का राज स्थापित हो, इस सपने को पूरा करने के लिए मैं अपना सबकुछ दांव पर लगाने के लिए भी तैयार हूं.''-प्रशांत किशोर, संयोजक, जनसुराज

'मैं अपना सबकुछ दांव पर लगाने को तैयार..': अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जन सुराज का प्रयास है कि बिहार में जनता का राज स्थापित हो, ताकि यहां की जनता को पलायन करके गुजरात, महाराष्ट्र या दिल्ली मज़दूरी करने नहीं जाना पड़े. यह उनका सपना है कि पूरे देश से लोग रोज़गार के लिए बिहार आएं और इस सपने को पूरा करने के लिए वो अपना सबकुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार हैं.

सुपौल में जनसुराज पदयात्रा (ETV Bharat)

'अपने बच्चों के लिए स्वार्थी बनिए, वोट करिए.': प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता को अपने वोट की ताकत का अंदाजा नहीं है. आपके ही वोट की ताकत है कि एक चाय बेचने वाले मोदी जी को आपने देश का प्रधानमंत्री बना दिया, भैंस चराने वाले लालू जी को आपने तीस वर्षो से बिहार का राजा बनाया हुआ है. इसलिए एक बार आप भी स्वार्थी होकर अपने बच्चों के लिए वोट दीजिए, अपने बच्चों के लिए स्वार्थी बनिए.

''नेता आपसे कहेंगे की देश के लिए वोट करें. बिहार के विकास के नाम पर आपसे वोट मांगेंगे, कोई आपसे आपकी जाति के नाम पर वोट मांगेंगे, पर याद रखना चुनावों के बाद नेता जी तो हेलीकॉप्टर में उड़ जाएंगे, पर आपके बच्चे ऐसे ही बिना कपड़े और बिना चपल के घूमते रहेंगे. अब समय आ गया है कि आप स्वार्थी बनकर अपने बच्चों के लिए वोट दें. किसी नेता के बेटे को राजा बनाने के लिए वोट मत दीजियेगा, अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दीजियेगा.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जनसुराज

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 24, 2024, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details