बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

प्रशांत किशोर ने BPSC छात्रों के बीच किया बड़ा ऐलान, रविवार को बुलाई गांधी मैदान में 'छात्र संसद' - PRASHANT KISHOR

प्रशांत किशोर ने बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात के बाद गांधी मैदान में छात्र संसद के आयोजन का ऐलान किया, जिसमें सभी परीक्षाओं पर चर्चा होगी-

ETV Bharat
प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Dec 28, 2024, 4:59 PM IST

पटना: बिहार में विभिन्न परीक्षाओं में गड़बड़ियों को लेकर हाल ही में बीपीएससी (बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन) अभ्यर्थियों से मुलाकात करने के बाद जन सुराज पार्टी (JSP) के संस्थापक प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने बड़ा ऐलान किया. प्रशांत किशोर ने रविवार को छात्र संसद बुलाने की बात कही.

"बिहार की हर परीक्षा, हर छात्र की आवाज़ है. जब तक इन परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ियों का समाधान नहीं होगा, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. छात्र संसद सिर्फ एक मंच नहीं, बल्कि हमारे संघर्ष की शुरुआत है." - प्रशांत किशोर, जन सुराज के संयोजक

BPSC प्रदर्शनकारियों के बीच प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

हर परीक्षा में हो रही बिहार में गड़बड़ी : पीके ने कहा कि यह सिर्फ बीपीएससी अभ्यर्थियों का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह बिहार के सभी छात्रों और युवाओं का मुद्दा बन चुका है. उनके अनुसार, बिहार में होने वाली लगभग हर परीक्षा में गड़बड़ी का सामना करना पड़ता है और यही हाल नीट परीक्षा में भी हुआ था.

गांधी मैदान में छात्र संसद का आयोजन : पीके ने कहा कि रविवार, 29 दिसंबर को गांधी मैदान में बापू की प्रतिमा के नीचे छात्र संसद का आयोजन किया जाएगा. इस छात्र संसद में सभी जिलों के छात्र भाग लेंगे. यह आयोजन दोपहर 12 बजे से शुरू होगा, और यहां प्रदर्शन कर रहे सभी छात्र गांधी मैदान पहुंचेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि छात्र संसद में न केवल अभ्यर्थी, बल्कि उनके अभिभावक और शिक्षा से जुड़ी अन्य संस्थाओं के लोग भी आमंत्रित हैं.

अनशन करने वाले बीपीएससी छात्रों से बात करते प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

समस्याओं पर खुलकर होगी चर्चा: पीके ने बताया कि इस छात्र संसद में सभी प्रकार की परीक्षाओं पर चर्चा की जाएगी और उन परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ियों के समाधान के लिए व्यापक निष्कर्ष निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक परीक्षा का मुद्दा नहीं है, बल्कि बिहार की सभी परीक्षाओं में हो रही अनियमितताओं को लेकर यह एक आंदोलन बनेगा. साथ ही, उन्होंने इस अभियान में अपनी टीम के लोगों को भी शामिल करने का ऐलान किया.

आगे की रणनीति बनेगी : छात्र संसद में विभिन्न जिलों से छात्र अपनी समस्याओं और मुद्दों को लेकर पहुंचेंगे और वहां से एक साझा रणनीति बनाई जाएगी, जिसके माध्यम से बिहार की परीक्षाओं में सुधार किया जा सके. पीके ने इस बात का भी भरोसा दिलाया कि छात्र संसद के माध्यम से यह आंदोलन और भी बड़ा रूप लेगा और बिहार में परीक्षाओं के सुधार के लिए एक मजबूत कदम उठाया जाएगा.

प्रशांत किशोर ने बुलाई छात्र संसद (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 28, 2024, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details