सुकमा : झीरम नक्सली हमले की बरसी के दिन कोंटा के किद्रेलपाड़ इलाके में डीआरजी जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है. नक्सलियों के साथ हुई इस मुठभेड़ का जवान ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इस एनकाउंटर में एक नक्सली मारा गया. जबकि कई नक्सलियों को गोली लगने की खबर है.आपको बता दें कि नक्सलियों के 26 मई को बंद के आह्वान से पहले सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन तेज किया है. उसी के तहत सुरक्षाबलों की तरफ से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है.
बीजापुर में नक्सलियों ने रोड किया था ब्लॉक: बीजापुर में नक्सलियों ने 26 मई को बंद का आह्वान किया था.जिसे लेकर नक्सलियों ने कई पर्चे बांटे थे. आवापल्ली कुटरू भोपालपटनम ईलाके में पर्चे भी फेंके गए थे. लेकिन 24 की रात में ही नक्सलियों ने आवापाल्ली- उसूर मार्ग को कई जगहों से काट दिया था. साथ ही बैनर लगाकर मौजूदा विष्णुदेव सरकार को आदिवासी विरोधी करार दिया. इस मार्ग को सुरक्षा बलों ने दुरुस्त कर दिया है. अब इस रास्ते से वाहनों का आवागमन शुरु कर दिया गया है.