हल्द्वानी (उत्तराखंड):आठ फरवरी को बनभूलपुरा में हुई हिंसा का आरोपी अब्दुल मलिक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब्दुल मलिक पर नैनीताल पुलिस 16 धाराओं के साथ-साथ यूएपीए जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अब्दुल मलिक के करीबियों के साथ-साथ उसके प्रॉपर्टी की भी जांच में जुटी हुई. ऐसे में पुलिस की जांच में नैनीताल में एक रिसोर्ट सामने आया है. फिलहाल पुलिस रिसोर्ट कनेक्शन की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि रिजॉर्ट निर्माणाधीन है. हालांकि पुलिस अभी मलिक से पूछताछ कर रही है, अब्दुल मलिक पुलिस के रिमांड पर है.
गौर हो कि निर्माणाधीन रिसॉर्ट के बारे में पुलिस पता कर रही है कि यह संपत्ति किसके नाम पर है अगर यह संपत्ति मलिक के बेटे अब्दुल मोईद के नाम पर हुई तो इसे कुर्क कर लिया जाएगा. बता दें कि पुलिस पहले ही अब्दुल मलिक के लाइन नंबर 8 आजादनगर बनभूलपुरा स्थित अब्दुला बिल्डिंग की कुर्की कर चुकी है.न्यायालय ने मलिक के साथ ही अब्दुल मोईद की संपत्ति भी कुर्क करने के आदेश दिए हैं. लेकिन अभी तक पुलिस को मोईद की संपत्ति की जानकारी नहीं मिली है.
वहीं अब्दुल मोईद के खिलाफ भी लुक आउट नोटिस जारी हुआ है और वह अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर है. ऐसे में पुलिस ने मोईद के नाम पर जुड़ी संपत्ति की खोजबीन शुरू कर दी है. पुलिस जांच में पता लगा है कि नैनीताल शहर में मलिक परिवार का एक निर्माणाधीन रिसॉर्ट है. लेकिन यह रिसॉर्ट किसके नाम पर है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि अगर यह प्रॉपर्टी मोईद के नाम पर हुई तो इसे भी कुर्क किया जाएगा. वहीं एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि कुछ संपत्तियों की जानकारी मिली है.