देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड राजपुर के देहरादून - झड़ीपानी (मसूरी) के बीच ट्रेकिंग की. इस दौरान सीएम धामी ने चाय का आनंद भी लिया. ट्रेकिंग के दौरान सीएम धामी ने रास्ते में ट्रेकर्स से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने उनके यात्रा अनुभवों के बारे में जाना. साथ ही सीएम धामी ने बेहतर पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव भी ट्रेकर्स से लिये.
सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड की अद्वितीय सुंदरता, खिली धूप, शांत वातावरण और शुद्ध वायु राज्य को आगंतुकों के लिए आदर्श पर्यटक स्थल बनाती हैं. यहां की बर्फ से ढकी पहाड़ियों, हरे-भरे जंगलों और विशुद्ध प्राकृतिक दृश्यों का अनुभव हर पर्यटक को एक अविस्मरणीय यात्रा का एहसास कराता है.
शहंशाही आश्रम, ओल्ड राजपुर (देहरादून) - झड़ीपानी (मसूरी) के बीच ट्रेकिंग के दौरान चाय का आनंद लिया। यात्रा करते हुए मार्ग पर मिले ट्रेकर्स से उनके यात्रा अनुभवों के बारे में जाना और बेहतर पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव भी लिए। pic.twitter.com/HhmhsUmgaO
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 5, 2025
सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार उत्तराखण्ड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. शीतकालीन यात्रा इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. बड़ी संख्या में पर्यटक शीतकालीन यात्रा पर भी आ रहे हैं.
उत्तराखण्ड की अद्वितीय सुंदरता, खिली धूप, शांत वातावरण और शुद्ध वायु राज्य को आगंतुकों के लिए आदर्श पर्यटक स्थल बनाती हैं। यहां की बर्फ से ढकी पहाड़ियों, हरे-भरे जंगलों और विशुद्ध प्राकृतिक दृश्यों का अनुभव हर पर्यटक को एक अविस्मरणीय यात्रा का एहसास कराता है। pic.twitter.com/q25P56KIyh
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 5, 2025
सीएम धामी ने कहा आने वाले दिनों में उत्तराखंड बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा. सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार लगतार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार की ओर से भी सहयोग मिल रहा है. सीएम धामी ने उत्तराखंड को टूरिज्म का हब बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है.
पढे़ं-सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहनी उत्तराखंड की खास किस्म की जैकेट, दे रहे 'वोकल फॉर लोकल' का मैसेज -