हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बीती आठ फरवरी को हुई हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस लगातार आरोपियों के धरपकड़ में लगी हुई है. शनिवार 9 मार्च को नैनीताल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन पर आरोप है कि उन्होंने हल्द्वानी हिंसा के दौरान सरकारी गाड़ियों में आग लगाई थी. हल्द्वानी हिंसा में पुलिस अभीतक कुल 96 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
दरअसल, बीती आठ फरवरी को नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मलिका का बगीचा इलाके में प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम की टीम ने अवैध मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ा था, जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई थी. उपद्रवियों ने न सिर्फ अवैध इमारत को तोड़ने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर हमला किया था, बल्कि बनभूलपुरा थाने में आग लगाकर पुलिसकर्मियों को जिंदा चलाने का भी प्रयास किया था.
इसके अलावा उपद्रवियों ने कई सरकारी गाड़ियों में भी आग लगा दी थी. हल्द्वानी हिंसा में पुलिस ने पांच हजार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि हल्द्वानी हिंसा के आरोपियों की धरपकड़ लगातार जारी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई है.