उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हल्द्वानी हिंसा: सरकारी वाहनों में आग लगाने वाले दो आरोपी अरेस्ट, अबतक 96 जा चुके जेल - Haldwani violence update

two more accused arrest in Haldwani violence हल्द्वानी हिंसा के दौरान सरकारी वाहनों में आग लगाने वाले दो आरोपियों को नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. हल्द्वानी हिंसा में पुलिस ने पांच हजार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 9, 2024, 6:48 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बीती आठ फरवरी को हुई हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस लगातार आरोपियों के धरपकड़ में लगी हुई है. शनिवार 9 मार्च को नैनीताल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन पर आरोप है कि उन्होंने हल्द्वानी हिंसा के दौरान सरकारी गाड़ियों में आग लगाई थी. हल्द्वानी हिंसा में पुलिस अभीतक कुल 96 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

दरअसल, बीती आठ फरवरी को नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मलिका का बगीचा इलाके में प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम की टीम ने अवैध मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ा था, जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई थी. उपद्रवियों ने न सिर्फ अवैध इमारत को तोड़ने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर हमला किया था, बल्कि बनभूलपुरा थाने में आग लगाकर पुलिसकर्मियों को जिंदा चलाने का भी प्रयास किया था.

इसके अलावा उपद्रवियों ने कई सरकारी गाड़ियों में भी आग लगा दी थी. हल्द्वानी हिंसा में पुलिस ने पांच हजार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि हल्द्वानी हिंसा के आरोपियों की धरपकड़ लगातार जारी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई है.

उन्होंने बताया कि वीडियो, फोटो और सीसीटीवी के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. अभीतक 96 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें से कई आरोपियों के पास से अवैध हथियार, पिस्टल, कारतूस और पेट्रोल पंप भी बरामद हुए है.

बता दें कि हल्द्वानी हिंसा में उपद्रवियों ने सरकारी और निजी मिलाकर करीब 100 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले किया था. इसके अलावा सरकारी और निजी संपत्तियों में तोड़फोड़ भी की थी. प्रशासन ने हल्द्वानी हिंसा में करीब आठ करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन किया था. वहीं हल्द्वानी हिंसा के दौरान हुई फायरिंग में पांच लोगों की मौत हुई थी. नैनीताल एसएसपी ने दावा किया है कि हल्द्वानी हिंसा के अन्य उपद्रवियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details