प्रयागराज :रील बनाकर सुर्खियां और व्यूज बटोरने के लिए कई युवा कानून को ताक पर रखने करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. प्रयागराज के एक यूट्यूबर ने तो वीडियो बनाने के लिए दूसरों की जान की भी परवाह नहीं की. रेल पटरी पर कभी ईंट-गिट्टी, तो कभी सिलेंडर और साइकिल रखकर वीडियो बनाए. साथ ही इसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया के जरिए ही इसकी जानकारी पुलिस को हुई. प्रयागराज के गंगा नगर के नवाबगंज इलाके से पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.
बताते हैं कि 24 वर्षीय गुलजार शेख अक्सर ऐसे वीडियो बनाता था. गुलजार रेल पटरी पर साइकिल, बड़े-छोटे पत्थर, साबुन, छोटा सिलेंडर रखकर वीडियो बनाता था. एक वीडियो में वह मुर्गे को बांधकर पटरी पर रखता नजर आया. उसने अपने वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड किए. जानकारी हुई तो रेलवे ने आरोपी युवक के खिलाफ रेलवे पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया. इसी दौरान युवक की करतूत का वीडियो किसी ने ट्वीट कर प्रयागराज पुलिस से शिकायत कर दी. जिसके बाद नवाबगंज थाने की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक के खिलाफ आरपीएफ थाने में केस दर्ज हो चुका था, इस कारण पुलिस ने आगे की कानूनी कार्यवाई के लिए उसे रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया.