उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वंदे भारत के ट्रैक पर सिलेंडर-पत्थर, साइकिल रखा, जिंदा मुर्गा बांधा; ये रीलबाज अब जेल की हवा खाएगा - YouTuber arrested in Prayagraj

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 3:26 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 1:44 PM IST

रील बनाकर सुर्खियां और व्यूज बटोरने के लिए कई युवा कानून को ताक पर रखने करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. प्रयागराज के एक यूट्यूबर ने तो वीडियो बनाने के लिए दूसरों की जान की भी परवाह नहीं की.

प्रयागराज पुलिस ने दूसरों की जान से खिलवाड़ करने वाले यूट्यूबर को किया गिरफ्तार.
प्रयागराज पुलिस ने दूसरों की जान से खिलवाड़ करने वाले यूट्यूबर को किया गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)

प्रयागराज पुलिस ने दूसरों की जान से खिलवाड़ करने वाले यूट्यूबर को किया गिरफ्तार. (Video Credit; ETV Bharat)

प्रयागराज :रील बनाकर सुर्खियां और व्यूज बटोरने के लिए कई युवा कानून को ताक पर रखने करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. प्रयागराज के एक यूट्यूबर ने तो वीडियो बनाने के लिए दूसरों की जान की भी परवाह नहीं की. रेल पटरी पर कभी ईंट-गिट्टी, तो कभी सिलेंडर और साइकिल रखकर वीडियो बनाए. साथ ही इसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया के जरिए ही इसकी जानकारी पुलिस को हुई. प्रयागराज के गंगा नगर के नवाबगंज इलाके से पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.

बताते हैं कि 24 वर्षीय गुलजार शेख अक्सर ऐसे वीडियो बनाता था. गुलजार रेल पटरी पर साइकिल, बड़े-छोटे पत्थर, साबुन, छोटा सिलेंडर रखकर वीडियो बनाता था. एक वीडियो में वह मुर्गे को बांधकर पटरी पर रखता नजर आया. उसने अपने वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड किए. जानकारी हुई तो रेलवे ने आरोपी युवक के खिलाफ रेलवे पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया. इसी दौरान युवक की करतूत का वीडियो किसी ने ट्वीट कर प्रयागराज पुलिस से शिकायत कर दी. जिसके बाद नवाबगंज थाने की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक के खिलाफ आरपीएफ थाने में केस दर्ज हो चुका था, इस कारण पुलिस ने आगे की कानूनी कार्यवाई के लिए उसे रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया.

इस घटना के सामने आने के बाद प्रयागराज पुलिस ने लोगों से ऐसा न करने की अपील की है. डीसीपी गंगापार अभिषेक भारती ने बताया कि गुलज़ार शेख के रेलवे ट्रैक पर बनाये गए वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़कर रेलवे पुलिस को सौंप दिया. इसी के साथ कहा कि सोशल मीडिया पर लाइक-व्यू पाने के लिए कानून तोड़ने से बचना चाहिए. ऐसा करने के दौरान कई बार लोग कानून तोड़ने के साथ ही अपनी और दूसरों की जान तक जोखिम में डाल देते हैं. कहा कि ऐसे युवाओं को जागरूक करने के लिए प्रयागराज पुलिस जागरूकता लाने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस के सामने थर्राता था माफिया अतीक अहमद; कई बार की थी पैंट गंदी, BP हुआ हाई - How Mafia Atiq Ahmed Murdered

Last Updated : Aug 3, 2024, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details