हरिद्वार गैंगरेप और हत्या मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा. (ईटीवी भारत.) हरिद्वार: 13 साल की बच्ची से गैंगरेप और हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, अभी भी प्रधान पति और पूर्व बीजेपी नेता आदित्य राज सैनी समेत तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस केस में नाम आने के बाद ही बीजेपी ने आदित्य राज सैनी को कल 26 जून को पार्टी से निष्कासित किया था. साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य पद से भी आदित्य राज सैनी को हटा दिया गया था.
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने आज 27 जून (गुरुवार) को एसपी सिटी कार्यालय में मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले यानी 24 जून को हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में हाईवे के किनारे नाबालिग लड़की का शव मिला था. परिजनों ने नाबालिग की शिनाख्त की थी.
मृतका के परिजनों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर में परिजनों ने आरोप लगाया था कि गांव का अमित सैनी पिछले 6 महीने से उसकी बेटी का शोषण कर रहा था. 23 जून शाम को करीब सात बजे वो ही उनकी बेटी को अपने साथ ले गया था, जिसके बाद वो घर नहीं लौटी और 24 जून सुबह को उसकी लाश मिली थी.
पुलिस ने 900 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली: परिजनों ने अमित सैनी और ग्राम प्रधान के पति आदित्य राज सैनी पर उनकी बेटी साथ गैंगरेप कर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू. पुलिस ने बताया कि उनकी अलग-अलग टीमों ने न सिर्फ मुखबिरों से जानकारी एकत्र की, बल्कि हाईवे के आसपास लगे 900 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली.
6 महीने से नाबालिग के साथ संबंध बना रहा था आरोपी: इसके अलावा पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की. 100 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की सीडीआर भी चेक की. वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि लड़की करीब 6 महीने से अमित सैनी के संपर्क में थी, जो शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था.
नाबालिग के साथ किया गया था गैंगरेप: पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने से एक रात पहले नितिन जो की मृतका पहले से जनता था, उसने निखिल पांचाल, तुषार उर्फ भोला और एक अन्य दोस्त के साथ गैंगरेप का प्लान बनाया था.
नितिन और निखिल ले गए थे बाइक पर बैठाकर: पुलिस के मुताबिक, नितिन ने फोन कर लड़की को मिलने के लिए बुलाया था. लड़की मिलने के लिए तैयार हो गई थी. 23 जून शाम को नितिन और निखिल शिवगंगा विहार तिराहा शांतरशाह रोड से लड़की को अपनी बुलेट मोटर साइकिल पर बैठाकर ले गए. इसके बाद तुषार उर्फ भोला व तुषार का दोस्त मौसम तीनों को हाईवे पर मिले.
चार आरोपियों ने पहले लड़की को पिलाई बीयर: पुलिस के अनुसार, दो बाइकों पर पांच लोग लड़की को बोंगला बाइपास रोड पर लेकर गए, जहां उन्होंने लड़की के साथ बीयर पी. लड़की को जब नशा ज्यादा हो गया तो वो उसे गंगा नहाने के बहाने हरिद्वार लेकर गए. हरिद्वार से लौटते समय पांचों रोहल्की जाने वाले रोड पर गए, जहां प्लान के तहत चारों ने बारी-बारी से सुनसान इलाके में लड़की के साथ रेप किया. सबसे पहले नितिन व निखिल ने नाबालिग से दुष्कर्म लूटी. इसके बाद तुषार और उसके दोस्त मौसम ने लड़की के साथ रेप किया.
गैंगरेप के बाद लड़की को उसके घर के पास छोड़ा: पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों के आने-जाने के डर से चारों आरोपी डर गए थे. इसलिए नितिन और निखिल बाइक पर लड़की को रात के समय ही उसे घर के पास छोड़ आए. साथ ही लड़की को धमकी भी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो वो उसे जान से मार देंगे.
प्रेमी के पास मदद मांगने गई थी लड़की: उधर, गैंगरेप की शिकार हुई पीड़िता मदद मांगने के लिए प्रेमी अमित सैनी के पास गई थी. अमित सैनी के घर पर पिता मदन पाल सैनी, माता शशि देवी और बहन रूबी सैनी मौजूद थे. पुलिस का कहना है कि अमित चुपचाप से लड़की को अपने कमरे में ले गया, जहां उसने भी पीड़िता का रेप किया. इस दौरान पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना के बारे में अमित को बताया.
प्रेमी और उसके परिजनों ने भी लड़की के साथ की मारपीट: पुलिस के अनुसार, अपनी प्रेमिका के साथ गैंगरेप की बात सुनकर अमित भड़क गया और उसने लड़की के साथ मारपीट की. शोर-शराबे की आवाज सुनकर अमित के माता-पिता कमरे में आ गए. इसके बाद अमित के साथ-साथ उसके माता-पिता ने भी पीड़िता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इस दौरान पीड़िता के सिर पर लोहे का गेट लग गया, जिससे वो घायल हो गई थी. फिर अमित ने घबरा कर लड़की को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.
प्रेमिका के पीछे-पीछे गया अमित: अपनी प्रेमिका को मारने के लिए अमित उसके पीछे-पीछे गया और रास्ते से ही उसको पड़ककर पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के सामने हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर ले गया. प्रेमिका को मारने के इरादे से अमित ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए उसे अज्ञात वाहन के सामने धक्का दे दिया. जब उसे यकीन हो गया कि लड़की की मौत हो चुकी है, तो वो वहां से भाग गया.
पूर्व बीजेपी नेता और चचेरे भाई आदित्य सैनी को दी जानकारी:प्रेमिका की हत्या करने के बाद आरोपी अपने चचेरे भाई आदित्य राज सैनी के पास पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी. आदित्य राज सैनी ग्राम प्रधान का पति व बीजेपी का नेता था. हालांकि, इस कांड में नाम आने के बाद बीजेपी ने आदित्य राज को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
मृतका की मां पहुंची थी आदित्य राज के पास: पुलिस ने बताया कि 23 जून की रात को जब लड़की घर नहीं पहुंची तो 24 जून सुबह उसकी मां आदित्य राज सैनी के पास पहुंची और उनसे मदद मांगी. लड़की की मां ने आदित्य राज सैनी को पुलिस के पास जाने की बात कही थी, लेकिन आदित्य राज ने लड़की की मां को पुलिस के पास जाने से रोक दिया था और मां को गुमराह करते हुए खुद लड़की को तलाशने की बात कही. हालांकि जब 24 जून को लड़की की लाश मिली तो पूरे मामले से पर्दा उठा.
पुलिस ने इस मामले में अमित सैनी और उसकी मां को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा लड़की के साथ गैंगरेप करने वाले चारों आरोपियों नितिन, निखिल पांचाल, तुषार उर्फ भोला और मौसम को भी बाइक के साथ अरेस्ट किया गया है. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. अन्य तीन आरोपी आदित्य राज सैनी, मदनपाल सैनी और रूबी सैनी अभी फरार हैं.
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी:-
- अमित सैनी पुत्र मदन पाल सैनी निवासी ग्राम शांतर शाह थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 26 वर्ष.
- नितिन पुत्र बीरपाल निवासी ग्राम शांतर शाह थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष.
- निखिल पांचाल पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम शांतर शाह थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
- शशि देवी पत्नी मदनपाल सैनी निवासी ग्राम शांतरशाह थाना बहादराबाद, हरिद्वार.
- तुषार उर्फ काला पुत्र अनुज निवासी ग्राम रोहलकी थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र करीब 20 वर्ष.
- मौसम पुत्र स्व प्रेम निवासी टांडा बिहारीगढ़ सहारनपुर हाल किरायेदार संजू चौहान रोहल्की थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र करीब 19 वर्ष.
फरार आरोपी:-
- आदित्य राज सैनी (पूर्व बीजेपी नेता)
- मदनपाल सैनी
- रूबी सैनी
पढ़ें---