दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब : पांच शूटर गिरफ्तार, अमेरिका में बनी पिस्टल बरामद - 5 SHOOTERS BHAGWANPURIA GANG HELD

पंजाब पुलिस ने पांच शूटरों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से हथियार बरामद किए हैं.

Five shooters arrested, US-made pistol recovered
पांच शूटर गिरफ्तार अमेरिका में बनी पिस्टल बरामद (X @DGPPunjabPolice)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2024, 7:33 PM IST

चंडीगढ़:पंजाब में गैंगस्टरों पर लगाम लगाने के कई तरह की कवायद कर रही है. इसी कड़ी में तरनतारन पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत बल के पांच साथियों को चार अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद किए गए हथियारों में अमेरिका में बनी 9 एमएम की पिस्टल भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी टारगेट किलिंग की योजना बना रहे थे. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि एक शूटर पहले भी तरनतारन इलाके में टारगेट किलिंग में शामिल था. पुलिस मुहैया कराई गई जानकारी के आधार पर मामले की आगे की जांच कर रही है.

साथ ही पुलिस इलाके में सक्रिय जग्गू के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही जग्गू भगवानपुरिया का नाम फिर से प्रकाश में आया है. भगवानपुरिया विभिन्न आपराधिक मामलों में नामजद है और गुरदासपुर के भगवानपुर गांव का रहने वाला है. बताया जाता है कि भगवानपुरिया कभी कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी था, लेकिन बाद में वह अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया और उसने अपना नाम जसप्रीत सिंह से बदलकर जग्गू भगवानपुरिया रख लिया. साथ ही वह पंजाब के गुरी नामक एक गैंगस्टर के साथ काम करने लगा. वह लूटपाट, मारपीट और जबरन वसूली जैसे छोटे-मोटे अपराध करके आगे बढ़ता गया. इसके बाद जग्गू पैसों के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर बन गया.

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने फार्महाउस में की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details