उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी की टिफिन बैठक, कार्यकर्ता से बनारसी अंदाज में पूछा- कौने मोहल्ले का हऊआ गुरु? - PM Varanasi tiffin meeting - PM VARANASI TIFFIN MEETING

पीएम मोदी रविवार को मेरठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने वाराणसी में कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअली तरीके से टिफिन बैठक भी की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 6:48 AM IST

Updated : Apr 1, 2024, 8:40 AM IST

PM Varanasi tiffin meeting

वाराणसी :प्रधानमंत्री व वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने रविवार को वर्चुअल टिफिन बैठक के जरिए कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से संवाद किया. लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ पीएम ने जीत का मंत्र भी दिया. इस दौरान एक कार्यकर्ता से पीएम ने बनारसी स्टाइल में बात की. पीएम का यह अंदाज कार्यकर्ताओं को लुभा गया.

पीएम ने कहा कि आप सभी की मेहनत से आज हमारी काशी भारत के विकास का रोल मॉडल बन रही है. देश और दुनिया में काशी के विकास और विरासत की चर्चा हो रही है. 10 साल पहले कौन सोच सकता था कि बनारस में इतना विकास हो सकता है, लेकिन हम सबने दिखा दिया कि विकास की गंगा बनारस में भी तेजी से बह सकती है.

हर बूथ पर तोड़ना है रिकॉर्ड :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की पोलिंग स्टेशन वाइज टिफिन बैठक को लाइव वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. कहा कि मुझे मालूम है कि आप लोग जीत को लेकर बिल्कुल आश्वस्त हैं, लेकिन साथियों हम भाजपा के लोग मेहनत करने वाले लोग हैं. पुराने सारे रिकार्ड तोड़ने के लिए मेहनत करते हैं. हर बूथ में रिकार्ड तोड़ना है. पूरे हिंदुस्तान में रिकार्ड तोड़ना है.

पीएम बोले- मुझे कभी पीछे नहीं देखना पड़ा :पीएम मोदी ने आगे कहा कि 2014 में जब मैं पहली बार चुनाव लड़ने आया तब से लेकर आजतक मुझे कभी पीछे देखना ही नहीं पड़ा. सब चीजें आप लोगों ने संभाली है और आपको याद होगा जब नामांकन के लिए मैं आया था तब मीडिया वालों ने मुझसे सवाल पूछे तब सहज रूप से मेरे हृदय की गहराई से बात निकली थी कि मुझे किसी ने भेजा नहीं बल्कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है.

पहले मतदान फिर जलपान का दिया मंत्र :पीएम ने कहा कि 2014 में तो मैं कहता था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है लेकिन अब मैं अनुभव करता हूं कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है एक बेटे तरह, एक संतान की तरह. प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को सुझाव देते हुए कहा कि अगले रविवार आप सब बूथ स्तर पर टिफिन बैठक का आयोजन करें. 1 जून को पहले मतदान फिर जलपान ये मंत्र घर घर पहुंचाना है.

PM Varanasi tiffin meeting

कैंट विधानसभा क्षेत्र के कैंट मंडल के बूथ संख्या 74 स्थान निवेदिता शिक्षा स्वास्थ्य के बूथ अध्यक्ष राकेश सोनकर से पीएम मोदी ने बनारसी अंदाज में पूछा कि कौने मोहल्ला का हऊआ गुरु. आगे कहा कि चुनाव की गर्मी के बीच मौसम भी गर्म है. आपको अपना ख्याल रखना है? खूब पानी पीना है. फिर पीएम ने पूछा कि आपके इलाके में किस काम से जनता सबसे ज्यादा खुश है.

इस पर राकेश ने कहा कि आपके द्वारा दिए गए इज्जत घर, साफ-सफाई से लोग बहुत खुश हैं. पहले एक बार भी झाड़ू नहीं लगता था अब दिन में तीन-तीन बार झाड़ू लगता है. पीएम मोदी ने विपक्ष के गठबंधन के बारे में बारे में पूछा कि विपक्ष के प्रति बनारसी लोगों का क्या भाव है. इस पर राकेश नें कहा कि कशी में हर हर मोदी घर घर मोदी का नारा लग रहा है. विपक्ष की एक नहीं चलेगी, आप फिर रिकार्ड मतों से जीतेंगे और प्रधानमंत्री बनेंगे.

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बारे में पूछा :दक्षिणी विधानसभा के काशी विश्वनाथ मंडल के बूथ संख्या 214 पर पन्ना प्रमुख सौरभ साहनी, काशी बाड़ा लान प्रहलाद घाट से पीएम ने पूछा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने से क्या बदलाव आया. इसके जवाब में सौरभ साहनी ने कहा कि छोटे-छोटे दुकानदारों एवं नाविक समाज के जीवन में काफी कुछ बदलाव आया. सबकी आर्थिक स्थिति मजबुत हुई है. सब अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें रहे हैं.

PM Varanasi tiffin meeting

उत्तरी विधानसभा के राजर्षि मंडल की बूथ संख्या 89 की ऋचा सिंह मंत्री महिला मोर्चा से पीएम ने पूछा कि नव युवतियां सरकार के बारे में क्या सोचती हैं. इस पर ऋचा सिंह ने कहा कि पहले बहू-बेटियां अकेले बाहर आ-जा नहीं सकती थीं, लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है, महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा दोनों बढ़ा है.

एक अन्य सवाल में पीएम ने पूछा कि हमने पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार की जिन योजनाओं को भी लागू किया उन सभी योजनाओं में मातृशक्ति को प्राथमिकता दी, इस बारे में काशी की माताओं-बहनों की क्या प्रतिक्रिया है. जवाब में ऋचा सिंह ने कहा कि गांव की महिलाओं से संपर्क करने पर उनका कहना है कि आपने जबसे उज्जवला योजना के तहत उन्हें गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया है. तबसे उनका जीवन धुआं मुक्त हुआ है और वो समय से अपने बच्चों को स्कूल भेज पाती हैं. अपने लिए भी थोड़ा वक्त निकाल पाती हैं. उनके स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर पड़ा है.

PM Varanasi tiffin meeting

पांच साल में 3 करोड़ माताओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य :प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी शिव और शक्ति की धरती है और ये मेरा सौभाग्य है कि मैं काशी का सांसद हूं. इसीलिए मैंने चंद्रयान के लैंडिंग वाली जगह को शिव शक्ति का नाम दिया. इस नाम से दुनिया को अवगत कराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले पांच सालों में मैंने अपनी 3 करोड़ माताओं-बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता हैं. जिन्होंने कहा है कि वो शक्ति को नष्ट करके रहेंगे, लेकिन मैं शक्ति का उपासक हूं. इसलिए मैं अपने काशी के सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि आप सभी इस चैत्र नवरात्रि में शक्ति वंदन अभियान के माध्यम से सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी महिला केंद्रित योजनाओं को घर-घर जाकर सभी माताओं बहनों को अवगत कराएं.

PM Varanasi tiffin meeting

फुलवरिया और चौकाघाट फ्लाईओवर का लाभ पूछा :पीएम ने कहा कि मैंने काशी में सभी बुजुर्गों के लिए मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था भी कराई, इसलिए आप सभी कार्यकर्ता उन सभी लोगों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लें. रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के तहत रोहनिया मंडल के बूथ संख्या 102 शक्ति केंद्र संयोजक, शिवशंकर पटेल ने रोहनिया कार्यालय से पीएम मोदी ने बात करते हुए पूछा कि फुलवरिया और चौकाघाट फ्लाईओवर बन जाने से क्या फायदा हुआ?.

PM Varanasi tiffin meeting

इसके जवाब में शिव शंकर पटेल ने कहा कि जहां पहले एक घंटा लगता था वहां अब अब 15 मिनट में अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पहले केवल नेता के गांव में सड़क बनती थी, लेकिन अब गरीब के घर तक सड़क बन रही है. सेवापुरी विधानसभा अन्तर्गत राजातालाब मंडल बूथ संख्या 351 संगीता प्रजापति, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा राजातालाब कार्यक्रम स्थल एसएनएस नेशनल स्कूल गौर से जब पीएम मोदी ने पूछा कि आपके क्षेत्र में पेरिशेबल कार्गो बनने से किसानों को क्या लाभ हुआ है.

इसके जवाब में संगीता प्रजापति ने कहा कि इससे किसान बहुत खुश हैं. अब उनके फल और सब्जियां विदेशों तक जा रही हैं. इससे उन्हें अच्छा लाभ मिल रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाएं विशेषकर महिलाओं, नव मतदाताओं एवं बुजुर्गों से इसकी चर्चा करें.

यह भी पढ़ें :पीएम मोदी की मेरठ रैली के 10 बड़े संदेश; भ्रष्टाचारियों पर एक्शन जरूर होगा, कोई लुटेरा नहीं बचेगा

Last Updated : Apr 1, 2024, 8:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details