रेवाड़ी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार, 16 फरवरी को हरियाणा के रेवाड़ी दौरे पर रहे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी के साथ-साथ हरियाणा को 9,750 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास योजनाओं की सौगात दी है. इन योजनाओं में रेल, पर्यटन, शहरी परिवहन और स्वास्थ्य के क्षेत्र से संबंधित विकास योजनाएं शामिल हैं. रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने अबकी बार NDA 400 पार का नारा दिया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा "रेवाड़ी से मेरा रिश्ता अलग ही रहा है. मैं जानता हूं कि रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. अभी मेरे मित्र राव इंद्रजीत और सीएम मनोहर लाल ने जैसे कहा कि जब बीजेपी ने मुझे पीएम पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया था, तो पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में ही था. आपके आशीर्वाद से ही भारत आर्थिक शक्ति में 11वें नंबर से पांचवें नंबर पर पहुंचा. अब मुझे तीसरे टर्म में आपका आशीर्वाद चाहिए ताकि भारत को पांचवी से तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरें."
'जनता ने BJP को 370 का टीका लगाने का फैसला लिया': रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा "कांग्रेस के लोग राम राज्य को काल्पनिक बताते थे. जो नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने वे भी अब जय श्री राम कहने लगे हैं. कांग्रेस में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर रोड़े अटकाए थे. लेकिन, कांग्रेस के लाख कोशिश के बावजूद आर्टिकल 370 इतिहास के पन्ने में कहीं खो गया है. आज जम्मू कश्मीर के लोगों को उनका हक मिलने लगे हैं. इसलिए जनता ने अब एक फैसला लिया है कि जिसने आर्टिकल-370 हटाया उस बीजेपी का टीका 370 से होगा और NDA 400 पार करना है."
OROP पर कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी: वन रैंक वन पेंशन को लेकर भी पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा "सैनिकों के वन रैंक वन पेंशन के लेकर कांग्रेस ने काफी कोताही बरती. वन रैंक वन पेंशन को लेकर कांग्रेस के पास बजट ही नहीं रहता था. आज वन रैंक वन पेंशन से किसानों में खुशी है. कांग्रेस के रवैये के चलते आज धरातल में है. कांग्रेस अपने इतिहास के सबसे दैवीय दौर से गुजर रही है. कांग्रेस के नेता एक-एक करके जा रहे हैं. आज स्थिति यह है कि कांग्रेस के पास अपने एक कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं. यह वजह है कि प्रदेश में जहां कहीं भी कांग्रेस की सरकार है वह भी नहीं चल रही है. हिमाचल में कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं."
पीएम ने कांग्रेस पर लगाया साजिश का आरोप: पीएम मोदी ने कहा "कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड सबसे बड़े घोटाले का है. कांग्रेस का रिकॉर्ड सेना और सैनिक को हमेशा कमजोर रखने का है. कांग्रेस के नेता वही है नीयत वही है. कांग्रेस सोचती है कि सत्ता में रहना उसका जन्मसिद्ध अधिकार है. इसलिए जब से गरीब का बेटा पीएम बना है तब से तब से कांग्रेस उसके खिलाफ लगातार साजिश रच रही है. लेकिन, जिसके पास जनता का आशीर्वाद होता है, माताएं बहनें साथ होती है तो साजिश उसका कुछ नहीं कर सकता."
हरियाणा के लिए 3000 करोड़ बजट:300 करोड़ का बजट रहता था, लेकिन इस बार हरियाणा के लिए 3000 करोड़ का बजट रखा गया है. रेलवे के दोहरीकरण से प्रदेश का विकास होगा. कारोबार में आसानी होगी. दक्षिण हरियाणा में किसानों को पानी के लिए काफी समस्या रहती थी. लेकिन दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र से चल रही है. हरियाणा कपड़ा उद्योग में भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. हरियाणा के टेक्टाइन उद्योग को लघु उद्योग आगे बढ़ा रहे हैं.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा "पीएम नरेंद्र मोदी का आज का दौरा विशेष है. क्योंकि आज ही के दिन 15 सितंबर 2013 को आपने रेवाड़ी से चुनाव यात्रा की शुरुआत की थी. इस एम्स से सिर्फ दक्षिण हरियाणा ही नहीं बल्कि राजस्थान के लोगों को भी काफी लाभ मिलने वाला है. रेवाड़ी एम्स के लिए माजरा गांव के लोगों ने बहुत सहयोग दिया है.
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना से देश और प्रदेश के विकास में काफी लाभदायक सिद्ध होने वाला है. देश में रामराज्य की कल्पना की जाती थी, लेकिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से हम इस दिशा में और आगे बढ़ रहे हैं. इसी तरह से कुरुक्षेत्र की धरती पर बना अनुभव केंद्र भी सांस्कृतिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. हरियाणा से आपकी जो अपेक्षाएं हैं हम उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे. हम विश्व गुरु के पथ पर आगे बढ़ेंगे."