हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

चुनावी साल में हरियाणा को महासौगात, PM नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी में दिया नारा, अबकी बार NDA सरकार 400 पार

PM Narendra Modi Visit Haryana: पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को 9750 करोड़ की सौगात दी है. रेवाड़ी पहुंचे पीएम मोदी ने एम्स का शिलान्यास किया. इसके साथ ही गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए अबकी बार NDA 400 पार का नारा दिया.

PM Narendra Modi Visit Haryana
हरियाणा दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 16, 2024, 9:02 AM IST

Updated : Feb 16, 2024, 4:12 PM IST

रेवाड़ी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार, 16 फरवरी को हरियाणा के रेवाड़ी दौरे पर रहे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी के साथ-साथ हरियाणा को 9,750 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास योजनाओं की सौगात दी है. इन योजनाओं में रेल, पर्यटन, शहरी परिवहन और स्वास्थ्य के क्षेत्र से संबंधित विकास योजनाएं शामिल हैं. रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने अबकी बार NDA 400 पार का नारा दिया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा "रेवाड़ी से मेरा रिश्ता अलग ही रहा है. मैं जानता हूं कि रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. अभी मेरे मित्र राव इंद्रजीत और सीएम मनोहर लाल ने जैसे कहा कि जब बीजेपी ने मुझे पीएम पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया था, तो पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में ही था. आपके आशीर्वाद से ही भारत आर्थिक शक्ति में 11वें नंबर से पांचवें नंबर पर पहुंचा. अब मुझे तीसरे टर्म में आपका आशीर्वाद चाहिए ताकि भारत को पांचवी से तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरें."

'जनता ने BJP को 370 का टीका लगाने का फैसला लिया': रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा "कांग्रेस के लोग राम राज्य को काल्पनिक बताते थे. जो नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने वे भी अब जय श्री राम कहने लगे हैं. कांग्रेस में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर रोड़े अटकाए थे. लेकिन, कांग्रेस के लाख कोशिश के बावजूद आर्टिकल 370 इतिहास के पन्ने में कहीं खो गया है. आज जम्मू कश्मीर के लोगों को उनका हक मिलने लगे हैं. इसलिए जनता ने अब एक फैसला लिया है कि जिसने आर्टिकल-370 हटाया उस बीजेपी का टीका 370 से होगा और NDA 400 पार करना है."

OROP पर कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी: वन रैंक वन पेंशन को लेकर भी पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा "सैनिकों के वन रैंक वन पेंशन के लेकर कांग्रेस ने काफी कोताही बरती. वन रैंक वन पेंशन को लेकर कांग्रेस के पास बजट ही नहीं रहता था. आज वन रैंक वन पेंशन से किसानों में खुशी है. कांग्रेस के रवैये के चलते आज धरातल में है. कांग्रेस अपने इतिहास के सबसे दैवीय दौर से गुजर रही है. कांग्रेस के नेता एक-एक करके जा रहे हैं. आज स्थिति यह है कि कांग्रेस के पास अपने एक कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं. यह वजह है कि प्रदेश में जहां कहीं भी कांग्रेस की सरकार है वह भी नहीं चल रही है. हिमाचल में कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं."

पीएम ने कांग्रेस पर लगाया साजिश का आरोप: पीएम मोदी ने कहा "कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड सबसे बड़े घोटाले का है. कांग्रेस का रिकॉर्ड सेना और सैनिक को हमेशा कमजोर रखने का है. कांग्रेस के नेता वही है नीयत वही है. कांग्रेस सोचती है कि सत्ता में रहना उसका जन्मसिद्ध अधिकार है. इसलिए जब से गरीब का बेटा पीएम बना है तब से तब से कांग्रेस उसके खिलाफ लगातार साजिश रच रही है. लेकिन, जिसके पास जनता का आशीर्वाद होता है, माताएं बहनें साथ होती है तो साजिश उसका कुछ नहीं कर सकता."

हरियाणा के लिए 3000 करोड़ बजट:300 करोड़ का बजट रहता था, लेकिन इस बार हरियाणा के लिए 3000 करोड़ का बजट रखा गया है. रेलवे के दोहरीकरण से प्रदेश का विकास होगा. कारोबार में आसानी होगी. दक्षिण हरियाणा में किसानों को पानी के लिए काफी समस्या रहती थी. लेकिन दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र से चल रही है. हरियाणा कपड़ा उद्योग में भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. हरियाणा के टेक्टाइन उद्योग को लघु उद्योग आगे बढ़ा रहे हैं.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा "पीएम नरेंद्र मोदी का आज का दौरा विशेष है. क्योंकि आज ही के दिन 15 सितंबर 2013 को आपने रेवाड़ी से चुनाव यात्रा की शुरुआत की थी. इस एम्स से सिर्फ दक्षिण हरियाणा ही नहीं बल्कि राजस्थान के लोगों को भी काफी लाभ मिलने वाला है. रेवाड़ी एम्स के लिए माजरा गांव के लोगों ने बहुत सहयोग दिया है.

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना से देश और प्रदेश के विकास में काफी लाभदायक सिद्ध होने वाला है. देश में रामराज्य की कल्पना की जाती थी, लेकिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से हम इस दिशा में और आगे बढ़ रहे हैं. इसी तरह से कुरुक्षेत्र की धरती पर बना अनुभव केंद्र भी सांस्कृतिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. हरियाणा से आपकी जो अपेक्षाएं हैं हम उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे. हम विश्व गुरु के पथ पर आगे बढ़ेंगे."

रेवाड़ी एम्स की खासियत:रेवाड़ी एम्स की लागत लगभग 1650 करोड़ रुपए आने वाली है. इसे रेवाड़ी के गांव माजरा मुस्तिल भालखी में 203 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा. इसमें 720 बिस्तरों वाला अस्पताल परिसर, 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाला नर्सिंग कॉलेज, 30 बिस्तरों वाला आयुष ब्लॉक, संकाय और कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा, यूजी और पीजी छात्रों के लिए छात्रावास, रैन बसेरा, गेस्ट हाउस, सभागार आदि सहित कई सुविधाएं होंगी. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत स्थापित किया जा रहा है.

कुछ ऐसा होगा रेवाड़ी का एम्स.

रेवाड़ी एम्स हरियाणा के लोगों को व्यापक और गुणवत्तापूर्ण और समग्र तृतीयक देखभाल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा. वहां बनने वाली सुविधाओं में कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी सहित 18 स्पेशलिटी और 17 सुपर स्पेशलिटी में रोगी देखभाल सेवाएं शामिल हैं. इस संस्थान में गहन देखभाल इकाई, आपातकालीन और ट्रॉमा इकाई, सोलह मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, फार्मेसी आदि की सुविधाएं भी होंगी. हरियाणा में एम्स की स्थापना हरियाणा के लोगों के लिए व्यापक, गुणवत्तापूर्ण और समग्र तृतीयक देखभाल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में एक बड़ी उपलब्धि है.

रेवाड़ी एम्स में 720 बेड.

2015 में हुई थी रेवाड़ी में एम्स की घोषणा: रेवाड़ी के कस्बा बावल में जुलाई 2015 में आयोजित रैली के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मनेठी गांव में एम्स बनाने की घोषणा की थी. इसके लिए मनेठी की पंचायत की तरफ से 200 एकड़ से ज्यादा जमीन दी गई. कई साल ये घोषणा फाइलों में अटकी रही. करीब एक साल तक मनेठी के ग्रामीणों ने संघर्ष किया. उसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में मनेठी में एम्स बनाने की घोषणा की थी. एम्स शिलान्यास को लेकर एम्स संघर्ष समिति ने भी लगातार धरना प्रदर्शन किया था और क्षेत्र के नेताओं ने भी जमीन को लेकर लगातार किसानों से बात की और सरकार तक बात पहुंचाते रहे.

रेवाड़ी एम्स की लागत लगभग 1650 करोड़ रुपए.

गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 5450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाली गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला भी रखी. 28.5KM की कुल लंबाई वाली इस परियोजना में मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार चरण-5 से जोड़ा जाएगा. साइबर सिटी के पास मौलसारी एवेन्यू स्टेशन पर रैपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम के मौजूदा मेट्रो नेटवर्क में इसे मिला दिया जाएगा.

ज्योतिसर अनुभव केंद्र का किया वर्चुअली उद्घाटन:इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ज्योतिसर अनुभव केंद्र का वर्चुअली उद्घाटन किया. ज्योतिसर अनुभव केंद्र को लगभग 240 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है. ज्योतिसर अनुभव केंद्र लगभग 17 एकड़ में फैला हुआ है. यहां महाभारत की महाकाव्य कथा और गीता की शिक्षाओं को लोग देख सकेंगे और उनसे सीख हासिल कर सकेंगे.

एडवोकेट राजेंद्र कामरेड गिरफ्तार.

रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास: इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया. जिन रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई है. उसमें भिवानी-डोभ भाली रेल लाइन (42.30 किमी) का दोहरीकरण, मानहेरू-बवानी खेड़ा रेल लाइन (31.50 किमी) का दोहरीकरण, रेवाड़ी-काठुवास रेल लाइन (27.73 किलोमीटर) का दोहरीकरण और काठूवास-नारनौल रेल लाइन (24.12 किमी) का दोहरीकरण शामिल है.

रोहतक-महम-हांसी खंड में ट्रेन सेवा को दिखाई हरी झंडी: पीएम मोदी ने रोहतक-महम-हांसी रेल लाइन (68 किलोमीटर) राष्ट्र को समर्पित किया. जिससे रोहतक और हिसार के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा. प्रधानमंत्री ने रोहतक-महम-हांसी खंड में ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई, जिससे रोहतक और हिसार क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी में सुधार होगा और रेल यात्रियों को लाभ होगा.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी देंगे हरियाणा को 9750 करोड़ की 'महासौगात', रेवाड़ी में AIIMS का करेंगे शिलान्यास

ये भी पढ़ें:हरियाणा बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, CM रहे मौजूद

Last Updated : Feb 16, 2024, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details