उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी का तीसरा टर्म; काशी का पहला दौरा, क्या यूपी में करारी हार, बनारस में कम मार्जिन की रही टीस - PM Modi Varanasi Visit - PM MODI VARANASI VISIT

प्रधानमंत्री बनारस में कुछ अलग ही मूड में नजर आए. हर बार जहां प्रधानमंत्री मोदी रात्रि विश्राम से पहले और सुबह सो कर उठने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से और पदाधिकारी से मुलाकात करते थे. इस बार पीएम मोदी ने बड़े पदाधिकारी से मिलने से दूरी बना ली.

Etv Bharat
पीएम मोदी बनारस में सीएम योगी के साथ. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 11:52 AM IST

वाराणसी: काशी में 16 घंटे बिताने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से बिहार के नालंदा के लिए रवाना हो गए हैं. बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए प्रधानमंत्री बिहार के लिए रवाना हुए.

इस बार प्रधानमंत्री बनारस में कुछ अलग ही मूड में नजर आए. हर बार जहां प्रधानमंत्री मोदी रात्रि विश्राम से पहले और सुबह सो कर उठने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से और पदाधिकारी से मुलाकात करते थे. इस बार पीएम मोदी ने बड़े पदाधिकारी से मिलने से दूरी बना ली.

हालत यह रहे कि एक विधायक को छोड़कर बाकी किसी भी विधायक, मेयर, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष या फिर अन्य किसी भी बड़े पद पर रहने वाले भाजपा नेता से पीएम मोदी ने मुलाकात नहीं की. सिर्फ कैंट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव और उनके साथ वाराणसी के अलग-अलग भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं और अध्यक्षों से मुलाकात हुई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लगभग 4:30 बजे वाराणसी पहुंचे थे और आज 8:30 बजे सुबह वाराणसी से रवाना हो गए. पीएम मोदी का यह दो दिवसीय दौरा हर मामले में बड़ा संदेश देने वाला माना जा रहा है. इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि पीएम मोदी दो दिन तक काशी में रहे लेकिन उन्होंने किसी भी पार्टी पदाधिकारी या कार्यकर्ता से पर्सनल मुलाकात नहीं की. ना ही अपनी जीत के अंतर को कम होने की वजहों को तलाशा और ना ही चुनावी फीडबैक लिया.

यह साफ कर रहा है कि पीएम मोदी कहीं ना कहीं से संगठन के रवैया को लेकर नाराज है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में बीजेपी 8 अलग-अलग मंडल के अध्यक्षों से मुलाकात की है. जिसमें महामना मंडल, कबीर मंडल, सारनाथ मंडल समेत विश्वनाथ मंडल व अन्य मंडलों के अध्यक्ष शामिल हैं. इन सभी को विधायक सौरभ श्रीवास्तव लेकर प्रधानमंत्री से मिलने के लिए पहुंचे थे.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंडल अध्यक्षों से उनके और परिवार के हाल-चाल पूछने के साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में अच्छी पैठ बनाने के लिए कहा है, ताकि 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू की जा सके.

वहीं हर बार प्रधानमंत्री मोदी की जीत के बाद अमित शाह राजनाथ सिंह भी वाराणसी पहुंचते थे और पीएम मोदी के साथ गंगा आरती और विश्वनाथ मंदिर में भी दिखाई देते थे, लेकिन इस बार इन दो बड़े नेताओं का भी साथ ना होना चर्चा का विषय बना हुआ है.

फिलहाल कल रात्रि विश्राम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस में खिचड़ी का स्वाद चखा था और मट्ठा और पापड़ के साथ अपना रात्रि भोजन पूरा किया था. आज सुबह लगभग 3:30 बजे ही पीएम मोदी उठ गए थे और लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस में सुबह लगभग 5:00 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे.

कल मौसम सुहाना होने की वजह से आसपास का नजारा भी बेहद सुंदर नजर आ रहा था. सुबह उठने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी ने अपने कमरे में ही योग किया था और योग करने के बाद फिर वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. सुबह इलायची और अदरक वाली चाय पीने के बाद पीएम मोदी ने नाश्ते में कचौड़ी जलेबी पोहा और इडली का स्वाद चखा है और वाराणसी से रवाना हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंःकाशी में पीएम मोदी ने देर रात सिगरा स्टेडियम का किया निरीक्षण, देखी सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details