उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

कानपुर में पीएम मोदी का रोड शो आज, शाम छह बजे से होगा शुरू; इन रूटों पर रहेगा डायवर्जन - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शनिवार को कानपुर में रोड शो करेंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन से लेकर भाजपा की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आइए जानते हैं कि पीएम मोदी का रोड शो कैसा होगा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 11:08 PM IST

Updated : May 4, 2024, 6:16 AM IST

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर संवाददता की रिपोर्ट. (ETV BHARAT)

कानपुर: पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो कानपुर 4 मई को होगा. जिसको को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पीएम मोदी गुमटी गुरुद्वारा पर सबसे पहले मत्था टेकेंगे. इसके बाद जैसे ही रोड शो शुरू होगा तो पीएम मोदी के स्वागत में सबसे पहले गंगा आरती होगी. इसके अलावा जो आचार्य मौजूद रहेंगे, वह शंखनाद के साथ ही मंत्र पढ़ेंगे. फिर घंटे घड़ियाल भी यहां पर बजाएं जाएंगे. पीएम मोदी का रोड शो आगे बढ़ेगा तो पहली बार वोट देने वाले युवा भी अपने प्रधानमंत्री को परोक्ष रूप से देख सकेंगे. यही नहीं देश की आधी आबादी को पीएम से मिलवाने के लिए एक शक्ति समूह का भी यहां पर ब्लॉक बना है. जिसमें कानपुर की महिला मोर्चा के अलावा तमाम स्वयं सेवी संगठनों की महिलाएं मौजूद रहेंगी और पीएम मोदी का पुष्प वर्षा से स्वागत करेंगी.

एक किलोमीटर में बनाए गए 37 ब्लॉकःकानपुर के उद्यमी भी पीएम मोदी को शहर आने के लिए धन्यवाद देंगे. क्योंकि केंद्र सरकार ने चीन के उत्पादों की बिक्री पर जहां काफी हद तक रोक लगाने से व्यापारियों को अब अच्छे से कारोबार करने का एक मौका मिल गया है. इस तरीके से पीएम मोदी के कुल 1 किलोमीटर से अधिक के रोड शो में गुमटी नंबर 5 से लेकर खोया मंडी कालपी रोड तक कुल 37 अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं. मोदी के रोड शो से पहले शुक्रवार को यह जानकारी मीडिया सेंटर का शुभारंभ करते हुए कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने यह जानकारी दी.

2 लाख लोगों के आने का अनुमान: पीएम मोदी के रोड शो में कानपुर के गुमटी नंबर 5 में जिला प्रशासन की ओर से जो 37 अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं, उनमें एक ब्लॉक में औसतन 1000 लोगों को खड़ा किया जाएगा. रोड शो में कुल 2 लाख लोगों के आने का अनुमान जिला प्रशासन व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी लग रहे हैं. पीएम मोदी का रोड शो शाम करीब 6:00 बजे शुरू और करीब 8 से 8:30 बजे के बीच खत्म होने की बात कही जा रही है. प्रकाश पाल ने बताया कि शाम 4:00 से ही जो ब्लॉक बनाए गए हैं, उसमें लोगों को आने का मौका मिलेगा और 1 घंटे तक ही या मौका दिया जाएगा. इसके बाद सभी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी.

रूट डायवर्जन लागू रहेगाछपीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए प्रशासन ने डायवर्जन भी कई रास्तों पर लागू किए हैं. जिसमें गुमटी नंबर 5 से लेकर और चकेरी तक पूरी तरीके से रोड को ब्लॉक रखा जाएगा. जितनी देर मोदी शहर में रहेंगे, उतनी देर गुमटी व आसपास के तमाम अन्य रूटों पर भी पूरी तरीके से बैरकेडिंग कर दी गई है. पुलिस ने रोड शो रूट पर पड़ने वाले सभी मकानों का सत्यापन किया है और सभी लोगों के आधार कार्ड भी जमा कर लिए गए हैं. 3000 से अधिक पुलिसकर्मी पीएम मोदी के रोड शो के दौरान रोड शो रोड पर मौजूद रहेंगे. शुक्रवार को ही पुलिस, एसपीजी समेत अन्य खुफिया एजेन्सीयों ने रोड शो रूट पर अपना डेरा डाल दिया है. जो आसपास की गलियां है उनको भी बैरियर लगाकर पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है और रोड शो रोड पर किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है.


दो लोकसभा सीटों व 10 विधानसभा क्षेत्र से आएंगे पदाधिकारी: कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि पीएम मोदी के रोड शो में कानपुर में अकबरपुर लोकसभा सीट के अलावा 10 विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को बुलाया गया है. इसके अलावा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. ऐसे में कहा यह भी जा रहा है कि पीएम मोदी अपने रोड शो से इन दो लोकसभा सीटों पर चुनावी माहौल भी बनेंगे. 13 मई को कानपुर में मतदान होना और उससे पहले पीएम मोदी का यह रोड शो भारतीय जनता पार्टी के नजरिए से एक बड़ा गेम चेंजर माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी का कानपुर में रोड शो चार मई को, गुमटी गुरुद्वारा में मत्था टेकने वाले पहले पीएम बनेंगे

Last Updated : May 4, 2024, 6:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details