पटना :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीमिथिलांचल के दरभंगा में एम्स निर्माण का शिलान्यास करने 13 नवंबर को बिहार आएंगे. दरभंगा में ही कार्यक्रम है. उसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ठीक 2 दिन बाद यानी 15 नवंबर को जमुई में बिरसा मुंडा जयंती के मौके पर कार्यक्रम में शामिल होंगे. बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिन के अंदर 2 कार्यक्रम बिहार की सियासी हलचल बढ़ा दिया है. दोनों कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी के बिहार दौरा के मायने : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को 2025 विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. राजनीतिक विशेषज्ञ कह रहे हैं कि भाजपा के कोर एजेंडा में बिहार है और इसलिए भाजपा के दिग्गज नेता बिहार का दौरा शुरू कर दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरा के कई मायने हैं और इसे विरोधी दल के नेता भी समझते हैं.
पीएम का मैराथन बिहार दौरा : 13 नवंबर को जब प्रधानमंत्री दरभंगा में एम्स का शिलान्यास करेंगे और हजारों करोड़ों की सौगात बिहार को देंगे तो उसी दिन झारखंड में पहले पेज का चुनाव होगा. बिहार में भी चार विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव होगा. बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. उसकी तैयारी भी चल रही है तो प्रधानमंत्री का यह दौरा सबको एक दूसरे से कनेक्ट कर रहा है. ठीक इसके दूसरे दिन प्रधानमंत्री जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पर बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.
बिहार और झारखंड एक साथ निशाना : झारखंड में दूसरे पेज का चुनाव 20 नवंबर को है, उससे पहले प्रधानमंत्री का जमुई के इलाके में, जो आदिवासी बहुल इलाका है वहां, कार्यक्रम हो रहा है. इसके माध्यम से भी एक मैसेज देने की कोशिश आदिवासियों के बीच होगी. इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार के साथ चिराग पासवान भी रहेंगे.
कोर एजेंडे में बिहार : बिहार में अभी हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा छठ जैसे महापर्व के मौके पर आए थे. नीतीश कुमार के साथ स्टीमर में बैठकर उन्होंने पटना के गंगा घाटों पर हो रहे छठ का नजारा भी देखा और एक तरह से उन्होंने भी मैसेज देने की कोशिश की. सबसे बड़ी बात की प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहेंगे और जेपी नड्डा के साथ भी दिखे थे तो नीतीश कुमार को साथ लेकर बीजेपी चल रही है, क्योंकि बीजेपी ने पहले ही घोषणा कर दिया है कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.
बिहार पर मेहरबान हुए पीएम मोदी: राजनीतिक विशेषज्ञ भोलानाथ का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के कोर एजेंडा में अब बिहार है, क्योंकि बिहार में अगले साल चुनाव है. बीजेपी हर हाल में इसे जीतना चाहेगी. इसलिए पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार आ चुके हैं और अब प्रधानमंत्री आ रहे हैं. आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री का लगातार दौरा होगा.
पीएम के दौरे पर जेडीयू : बीजेपी के नेता कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री का लगाव बिहार से है. इसलिए बिहार को विशेष पैकेज लगातार दे रहे हैं. जहां तक 2025 के चुनाव की बात है, तो हम लोग हर चुनाव के बाद दूसरे चुनाव की तैयारी में लग जाते हैं. जदयू एमएलसी और नीतीश कुमार के नजदीकी संजय गांधी का कहना है कि जब प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो मुख्यमंत्री तो मौजूद रहेंगे ही. मुख्यमंत्री ने ही विकास का काम बिहार में किया है. प्रधानमंत्री अब उस काम को आगे बढ़ाने में अपनी ताकत लगा रहे हैं, तो यह बिहार के लिए एक अच्छी बात है.