राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

भारत शक्ति का उत्सव राजस्थान की धरती पर हो रहा, इसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है : PM मोदी - Modi Attends Bharat Shakti Exercise

भारतीय थल, जल और वायु सेनाओं की ओर से किए गए संयुक्त अभ्यास को देखने के लिए पीएम मोदी पोकरण पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि भारत शक्ति का उत्सव राजस्थान की धरती पर हो रहा है, लेकिन इसकी गूंज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है.

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 12, 2024, 5:54 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी .

जैसलमेर. भारत पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले में स्थित एशिया की सबसे बड़ी पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारत की तीनों सेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास सम्पन्न हुआ. इस युद्धाभ्यास को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज पहुंचे. इस अभ्यास के बाद भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज हमने अपनी तीनों सेनाओं का पराक्रम देखा, जो अद्भुत है.

आज स्वदेशीकरण से सशक्तीकरण का दम भी देख रहे : पीएम मोदी ने कहा कि आसमान में गर्जना, जमीन पर जांबाजी के साथ चारों तरफ गूंजता विजय घोष नए भारत का आह्वान है. आज हमारा पोकरण एक बार फिर भारत की आत्मनिर्भरता, भारत का आत्मविश्वास और आत्मगौरव की त्रिवेणी का साक्षी बना है. यह पोकरण की धरती भारत की परमाणु शक्ति का साक्षी रहा है. साथ ही हम आज स्वदेशीकरण से सशक्तीकरण का दम भी देख रहे हैं. आज भारत शक्ति का उत्सव राजस्थान की धरती पर हो रहा है, लेकिन इसकी गूंज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है.

भारतीय सेना ने अपने युद्ध कौशल व पराक्रम का जीवंत प्रदर्शन किया

पढ़ें. संकल्प पत्र में किए गए वादों का एक-एक कर पूरा कर रहे हैं : सीएम भजनलाल

भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर बल दे रहा :पीएम ने कहा कि कल ही भारत ने एमआईआरवी आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस लम्बी दूरी की क्षमता वाली अग्नि-5 मिसाइल का परीक्षण किया है. दुनिया के बहुत ही कम देशों के पास इस तरह की आधुनिक टेक्नोलॉजी और क्षमता है. यह सैन्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की एक ओर बड़ी उड़ान है. विकसित भारत की कल्पना आत्मनिर्भर भारत के बिना संभव ही नहीं है. भारत को विकसित होना है तो हमें दूसरों पर अपनी निर्भरता को कम करना ही होगा. आज भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर बल दे रहा है. आज का आयोजन भी इसी संकल्प का हिस्सा है. आज मेक इन इंडिया की सफलता हमारे सामने है. हमारे तोप, टैंक, लड़ाकू जहाज, हेलीकॉप्टर मिसाइल सिस्टम यह सभी भारत की शक्ति है. प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना के जवानों की हौंसला अफजाई भी की.

अभ्यास में कई हथियारों का प्रदर्शन किया गया

देश का पहला घोटाला सेना में खरीद में हुआ : इस दौरान पीएम मोदी ने वर्ष 2014 के बाद सैन्य क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के साथ कई उपलब्धियों का भी बखान किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद से एक दुर्भाग्य यह रहा कि जिन्होंने दशकों तक देश पर शासन किया, वे देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं रहे. हालत यह थी कि आजादी के बाद देश का पहला घोटाला सेना में खरीद के दौरान ही हुआ. उन्होंने जानबूझकर भारत को रक्षा जरूरत के लिए विदेशियों पर निर्भर रखा.

भारतीय थल, जल और वायु सेनाओं की ओर से किया गया अभ्यास

पढ़ें. जैसलमेर में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तेजस क्रैश, पायलट सुरक्षित

भारतीय थल, जल और वायु सेनाओं ने किया प्रदर्शन: इस अवसर पर थल सेनाध्यक्ष ने स्वागत भाषण दिया. रेंज में सेना की एक जीप पर प्रधानमंत्री भी सवार हुए. इस युद्धाभ्यास में भारत में बने हथियारों की ताकत दिखाई दी. इस अभ्यास में भारत में निर्मित विभिन्न हथियारों और लड़ाकू विमानों के साथ मिसाइलों से फायर कर भारतीय सेना ने अपने युद्ध कौशल व पराक्रम का जीवंत प्रदर्शन किया. भारतीय थल, जल और वायु सेनाओं की ओर से प्रधानमंत्री की मौजूदगी में किए गए इस अभ्यास में ऐसे कई हथियारों का प्रदर्शन किया गया, जिनसे पहली बार में ही फायरिंग कर दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया. इस अभ्यास में ध्रुव हेलीकॉप्टर भारतीय सेना के कमांडो को दुश्मन के ठिकानों तक ले गया और वहां कमांडो ने दुश्मन की छावनी में घुसकर आतंकियों का खात्मा किया. इस दौरान रक्षा अधिकारियों ने कहा कि यह युद्धाभ्यास स्वदेशी हथियारों की मारक क्षमता और रक्षा बलों के तीनों अंगों की परिचालन ततपरता को प्रदर्शित करेगा.

भारतीय थल, जल और वायु सेनाओं की ओर से किया गया अभ्यास

इस अभ्यास के दौरान भारत में निर्मित विभिन्न हथियार प्रणालियों, जिनमें अर्जुन टैंक, धनुष होवित्जर तेजस लड़ाकू विमान के साथ ही एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर ने अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन किया. इसके अलावा नौसेना के मार्कोस, वायु सेना के गरुड़ और थल सेना की स्पेशल फोर्सेस ने दुश्मन के इलाके में घुसकर अपने ऑपरेशन को अंजाम दिया. इसके साथ ही आसमान से ड्रोन और वायुसेना की भी इस युद्धाभ्यास में पूरी पूरी मदद ली गई, ताकि कोई भी युद्व के दौरान जवानों पर हमला नहीं कर सके.

इस दौरान पीएम के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, नेवी चीफ एडमिरल हरि कुमार के साथ सेना के अन्य अधिकारी व कई लोग भी युद्धाभ्यास के दौरान उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details