लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी को कई सौगातें देंगे. इन सौगातों के तहत यूपी को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिलेंगी. पांच जन औषधि केंद्र, 147 एक स्टेशन एक उत्पाद, पांच रेल कोच रेस्तरां के अलावा विकास की कई अन्य परियोजनाओं की सौगात मिलेगी. 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं को पीएम मोदी लांच करेंगे. इसी के साथ गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को अब प्रयागराज तक चलाया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ मंडल ने उद्घाटन की जाने वाली नई परियोजनाओं में 10 गुड शेड, गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल, 22 एक स्टेशन एक उत्पाद परियोजनाएं, दो रेल कोच रेस्तरां, अकबरपुर-बाराबंकी रेल सेक्शन का दोहरीकरण, जौनपुर-अकबरपुर रेल सेक्शन का दोहरीकरण और अन्नुपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन शामिल हैं. नरेंद्र मोदी यूनिवर्सल कोचिंग रखरखाव सुविधा के निर्माण की आधारशिला रखेंगे और लखनऊ और पटना के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.मुरादाबाद मंडल में मोदी गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल, जन औषधि रोजा-सीतापुर-बुढ़वल रेल सेक्शन का दोहरीकरण, छह माल गोदाम, 23 एक स्टेशन एक उत्पाद परियोजनाएं और सात डीएफसी (कार्गो हैंडलिंग पॉइंट) का लोकार्पण करेंगे. वह देहरादून और लखनऊ के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में 10 नई वंदे भारत रेलगाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाएंगे और चार मौजूदा वंदे भारत रेलगाड़ियों को यात्रा विस्तार देंगे. दो नई यात्री रेलगाड़ियों की शुरुआत और सात नई मालगाड़ियों का उद्घाटन करेंगे. इसमें उत्तर रेलवे को कुल चार वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की सौगात मिलेगी. इसमें से तीन यूपी से चलेगी जबकि चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस खजुराहो-निजामुद्दीन भी दो शहरों झांसी और ललितपुर में रुकती हुई प्रदेश से गुजरेगी.
यूपी को मिलेगी इन वंदे भारत की सौगात
- पटना- लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस.
- लखनऊ -देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस.
- रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस.
- दिल्ली(हजरत निज़ामुद्दीन)–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस.
रेल कोच रेस्तरां खोलने की रेलवे के पास आ रही भरपूर डिमांड
लखनऊ: रेलवे प्रशासन के पास ट्रेन के खराब हो चुके कोच में रेस्त्रां खोलने की मांग खूब आ रही है. इसी क्रम में सैटेलाइट स्टेशन के रूप में तैयार हुए मानकनगर रेलवे स्टेशन पर भी रेल कोच रेस्त्रां खोलने का प्लान है. इसका प्रस्ताव भेजा गया है. कोच लगाने के लिए भूमि का जायजा लिया जा रहा है, जल्द ही इसे फाइनल कर यहां पर भी रेल कोच रेस्त्रां खोल दिया जाएगा.