आगरा: यूपी एसटीएफ की आगरा यूनिट ने शुक्रवार को गुजरात के वलसाड से किशोर अपहरण करके आगरा में छिपे आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने 30 लाख रुपये की फिरौती मांगने के लिए रिश्ते के भांजे का अपहरण किया था. अपहरण के बाद पहचान उजागर होने के डर से भांजे का गला दबा दिया. उसे मरा समझकर जंगल में फेंका और ट्रेन से बैठकर आगरा आ गया. आगरा एसटीएफ की गिरफ्त में आए आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि मुम्बई में सहकर्मी से दोस्ती हुई. सहकर्मी उसकी गर्लफ्रेंड बन गयी.
दोनों के संबंध बने. इसी दौरान उसने अश्लील वीडियो बनाए. उन्हीं वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करके 25 लाख रुपये मांग रही थी. इसलिए, रिश्ते के भांजे का अपहरण किया था. एसटीएफ की आगरा यूनिट ने गुजरात पुलिस को आरोपी सुपुर्द किया है. यूपी एसटीएफ की आगरा यूनिट के प्रभारी निरीक्षक यतींद्र शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शाहवाज खान उर्फ सोनू निवासी चूना भटटी, कुरला मुम्बई है. वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. पूछताछ में शाहवाज खान ने बताया कि गुजरात के वलसाड में 23 दिसंबर 2024 को एक शादी में गया था.
वहां पर मेरी मौसी की बेटी अपने परिवार के साथ आई थी. उसका नाबालिग बेटा अफाक भी शादी में आया था. मैंने दोस्त के साथ रिश्ते के भांजे अफाक को बहोने से अपने साथ ले गया. उसे साइकिल दिलाने का झांसा देकर अपने साथ लाया और अपहरण करके कार से अफाक को एक फैक्ट्री में ले गए. वहां पर अफाक की वजह से पहचान उजागर होने के डर से हत्या के लिए गला दबा दिया. अफाक को मरा समझकर उसे झाड़ी में फेंक दिया. इसके अगले दिन अफाक लोगों को जिंदा मिला. लोग और पुलिस की मदद से अफाक अपने घर पहुंच गया. उसने परिजन को शहबाज खान उर्फ सोनू की करतूत बताई.
आगरा में धरा गया अपहरणकर्ता: यूपी एसटीएफ की आगरा यूनिट के प्रभारी निरीक्षक यतींद्र शर्मा ने बताया कि अपहृत किशोर के परिजन ने वलसाड के थाना में एफआईआर दर्ज कराई. इस पर गुजरात पुलिस छानबीन शुरू की. इसमें गुजरात पुलिस को आरोपी शाहवाज खान की लोकेशन आगरा में मिली. गुजरात पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए आगरा एसटीएफ से संपर्क किया.
यूपी एसटीएफ की आगरा यूनिट ने शुक्रवार को आरोपी की लोकेशन ट्रेस करके प्रभु टॉकीज के पास से शाहवाज खान गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी शाहवाज खान ने बताया कि अपहृत भांजे को मरा समझकर सीधे स्टेशन गया. स्टेशन से आगरा के लिए ट्रेन में बैठ गया. वह मुम्बई जाने की तैयारी में था.
गर्लफ्रेंड कर रही ब्लैकमेल, इसलिए किया अपहरण: आगरा एसटीएफ यूनिट और गुजरात पुलिस की पूछताछ में आरोपी शाहवाज खान ने खुलासा किया कि मुम्बई में नौकरी के दौरान एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर सहकर्मी से दोस्ती हुई. दोनों के रिलेशन बन गए. मेरी गर्लफ्रेंड ने अपने साथ अतरंग पलों के वीडियो बना लिए. अब उन्हीं वीडियो को दिखाकर लंबे समय से गर्लफ्रेंड ब्लैकमेल कर रही थी. गर्लफ्रेंड ने 25 लाख रुपये डिमांड की थी. गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करके उससे अपना पिंड छुड़ाने के लिए परिचित का अपहरण की योजना बनाई.
तभी मुझे गुजरात से एक शादी का निमंत्रण आया. इसमें अपहरण करने की योजना से आया था. मैंने सोचा था कि रिश्ते के भांजे अफाक के अपहरण करके 30 लाख रुपये की फिरौती मांगूगा. इसमें गर्लफ्रेंड को 25 लाख रुपये दे दूंगा. बाकी के पांच लाख रुपये अपने पास रख लूंगा. मगर, ऐसा नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें- मेरठ में 'थूक वाली रोटी' का VIDEO; खुलेआम कारीगर कर रहा था घिनौना काम, खाना खाने आए लोगों ने किया हंगामा