वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने अपने संबद्ध महाविद्यालयों को नए साल का तोहफा दिया है. यह तोहफा 17 नए कोर्सों को शुरू करने का है. बीएचयू में कुलपति की अध्यक्षता में विद्वत परिषद की बैठक में इन कोर्सों को शुरू करने का निर्णय लिया गया है. अब BHU के संबद्ध महाविद्यालय में नए शैक्षिक सत्र में इन नए कोर्सों को संचालित किया जाएगा.
बता दें कि विज्ञान संस्थान के महामना परिसर में बीते दिन कुलपति प्रोफेसर सुधीर जैन की अध्यक्षता में विद्वत परिषद की चौथी बैठक पूरी की गई थी. इसमें चार संबद्ध महाविद्यालय में 17 नए कोर्सों को शुरू करने के प्रस्ताव को पास किया गया. इसमें डिग्री, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं. इन कोर्सों में भाषा से जुड़े भी कोर्स उपलब्ध होंगे. नए प्रस्ताव के बाद से अब बसंत महिला महाविद्यालय में UGDCA के कोर्स संचालित किए जाएंगे. इसके साथ ही बीकॉम शुरू होने के 27 साल बाद एमकॉम कोर्स को चलाने की अनुमति दी गई. बसंत कन्या महाविद्यालय में बीएफए के साथ फ्रेंच और जर्मन भाषा में डिप्लोमा कोर्स संचालित होंगे.
कॉलेज में शुरू हुए ये नए कोर्स : इसके साथ ही आर्य महिला पीजी कॉलेज की बात करें तो, इसमें बैचलर आफ परफॉर्मिंग आर्ट्स में वोकल और सितार के अतिरिक्त योग, फ्रेंच और थिएटर के तीन सर्टिफिकेट कोर्स को शुरू किया जाएगा. DAV पीजी कॉलेज में फ्रेंच और जर्मन भाषा में डिप्लोमा के साथ जर्मन में सर्टिफिकेट कोर्स की अनुमति दी गई है.
साथ ही बसंत महिला महाविद्यालय में बीपीए वोकल सितार पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे. इसके साथ ही आईएमएस BHU के रेडियोलॉजी विभाग में भी नए कोर्स पर सहमति दी गई है. इस बारे में DAV पीजी कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर मिश्री लाल ने बताया कि, इस नए कोर्स के प्रस्ताव से छात्रों को बड़ी सुविधा मिलेगी. हमारे कॉलेज में कांटेक्ट मैनेजमेंट के साथ भाषाओं के डिप्लोमा वर्क सर्टिफिकेट कोर्स को मंजूरी दी गई है.
आईआईटी कराएगा लाइब्रेरी में इंटर्नशिप : इसी क्रम में IIT BHU भी सेल्फ मोटिवेटेड और टेक्नो से युवाओं को लाइब्रेरी साइंस में 1 साल का इंटर्नशिप कोर्स कराएगी. इसके लिए श्रीनिवास देशपांडे लाइब्रेरी में 8 प्रोफेशनल का चयन किया जाएगा. अब तक इस ट्रेनी में भाग लेने के लिए 383 आवेदन आए हैं, जिनमें से 319 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए चयनित किया गया है.
यह लिखित परीक्षा 30 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से होगी. परीक्षा के बाद दोपहर में इंटरव्यू भी आयोजित किया जाएगा और आगामी कुछ दिनों बाद इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. इसमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में पास हुए अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप के लिए चयनित किया जाएगा. इस परीक्षा में केवल 8 ही अभ्यर्थियों का चयन होगा, जिनको प्रतिमाह 25000 का मानदेय दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : 1857 के वीर सपूतों को याद करेगी NCC, मेरठ से दिल्ली तक निकालेंगे साइकिल रैली, जानिए तैयारी