वाराणसी :पीएम मोदी ने आजमगढ़ में विपक्ष पर करारा हमला बोला. कहा कि पिछली सरकारों ने आतंक और बाहुबल को संरक्षण दिया. यहां की छवि खराब की. यह सब पूरे देश ने देखा. पीएम ने यहां करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देश को सौंपी. पीएम मोदी ने गन्ना किसानों को दी जाने वाली सहूलियतें गिनाईं. कहा कि गन्ना मूल्य 315 से 340 रुपये किया गया. पहले की सरकारों में चीनी मिलें कौड़यों के भाव बेची गईं. पीएम ने नारा दिया- अबकी बार 400 पार.
पीएम मोदी ने अपना संबोधन भारत माता की जय के साथ शुरू किया. कहा कि आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है. आज आजमगढ़ से पूरा देश जुड़ा हुआ है. आजमगढ़ को पिछड़ा गिना जाता था. वही आजमगढ़ इतिहास रच रहा है. पीएम ने केंद्र की योजनाएं एक-एक कर गिनाईं. कहा-श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकुट, पूणे, दिल्ली आदि पर नये टर्मिनल का उद्घाटन हुआ. बहुत तेजी से कार्य हुआ. जयपुर का एयरपोर्ट सोलह माह में तैयार हुआ. तीन हवाई अड्डे का शिलान्यास किया गया.
मोदी दूसरी मिट्टी का इंसान
परियोजनाओं का उद्घाटन करता हूं तो विपक्ष चुनावी माहौल बता रहे हैं. पहले की सरकार पार्लियामेंट में केवल घोषणा और पत्थर गाड़ती थी. बाद में पत्थर और नेता दोनों खो जाते थे. देश देख रहा है कि मोदी दूसरी मिट्टी का इंसान है. साल 2019 में किया वादा पूरा किया. 2047 तक देश को गति देने के लिए दौड़ रहा हूं और दौड़ा भी रहा हूं. इस पर पूरे पंडाल में मोदी-मोदी गूंजने लगा.
मोदी की गारंटी, आजन्मगढ़ विकास का गढ़
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजमगढ़ विकास की गति को देख रहा है. मोदी की गारंटी है, आजन्मगढ़ बना रहेगा. यहां के लोगों ने माफियाराज देखा है. अब योगी आदित्यनाथ का यूपी भी देख रहे हैं. औद्योगिक क्षेत्रों का विकास हो रहा है. आधुनिक इंस्फ्राट्रैक्चर को आगे बढ़ा रहे हैं. आजमगढ़, मऊ और बलिया को नई सौगात मिली है. आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का विकास हो रहा है. रेल परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया गया. पांच हजार किमी से अधिक सड़कों का लोकापर्ण किया गया. पीएम ने आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के लोकार्पण से युवाओं को जोड़ा. कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति अब नहीं चलेगी. आजमगढ़ के साथ ही मऊ, गाजीपुर के युवाओं को शिक्षा और रोजगार का अवसर मिलेगा. पीएम ने कहा अब तो अपने पास जहाज उतरने का भी इंतजाम हो गया है. पीएम ने आजमगढ़ में एयरपोर्ट के लोकार्पण को विकास से जोड़ा.
परिवारवाद पर बोला हमला
पीएम मोदी ने परिवारवाद पर जमकर हमला बोला. कहा कि परिवारवादी मुझे कोस रहे हैं. लेकिन देश की 140 करोड़ जनता ही मेरा परिवार है. कहा कि आपका प्यार विपक्ष की नींद उड़ा रहा है. परिवारवादी सरकारों में इतने बड़े पैमाने पर इससे पहले विकास कार्य असंभव था. डबल इंजन की सरकार बेहतर काम कर रही है. यूपी का सांसद होने के नाते नहीं, बल्कि जनता की तरफ से बोल रहा हूं. यूपी की पहचान गांव में ब्रेडिंग सेरेमनी, राम मंदिर, सड़कों से हो रही है. यहां पर अब तुष्टिकरण का जहर फीका पड़ रहा है. जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने उपस्थित लोगों से अपने-अपने मोबाइल निकालने के लिए कहा. मंच पर बैठे वरिष्ठ नेताओं को भी यही करने के लिए कहा. इसके बाद मोबाइल की टार्च जलाने के लिए कहा. इतना कहते ही हजारों मोबाइल जल उठे.
सीएम योगी बोले- आजमगढ़ की अब नई पहचान
वहीं, सीएम योगी ने कहा कि जिस आजमगढ़ के नाम से पहले लोग भयभीत होते थे, आज वह आजमगढ़ अपनी कला, शिक्षा, साहित्यकारों व विकास के लिए एक नई पहचान पूरे देश और दुनिया में बना रहा है. आजमगढ़ से आज मिल रही हजारों करोड़ लागत की लोक-कल्याणकारी परियोजनाएं 'विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश' के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही हैं. सीएम ने भी फिर एक बार मोदी सरकार का संकल्प दोहराया. सीएम ने कहा कि आजमगढ़ का सात साल पहले क्या हाल था. अपराध चरम पर था, लेकिन उसी आजमगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ को आगे बढ़ने की सौगात दी थी. पीएम ने पिछली बार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे दिया. पूर्वी अर्थव्यवस्था को एक नयी पहचान दी. हवाई अड्डा समेत पांच नए एयरपोर्ट प्रदेश को मिलेेगे.
हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज से उड़ेगा
सीएम ने कहा कि अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज से उड़ेगा. यूपी में नौ एयरपोर्ट पहले से हैं. पांच और नए मिल रहे हैं. यहां विदेशी आक्रांताओं की चूलें हिलाने वाले महाराजा सुहेलदेल विश्वविद्यालय का शुभारंभ हो रहा है. संगीत महाविद्यालय हरिहरपुर बनाकर संगीत को पहचान दी गई. नरेंद्र मोदी की वजह से देश को नई पहचान मिली.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 11.30 बजे के करीब आजमगढ़ के मंदुरी हवाई अड्डे पर उतर गए. वहां पर लगाए गये अन्य उत्पादों का अवलोकन किया. साथ ही पार्टी की तरफ से निर्धारित नेताओं से मिले. इसके बाद वे मंदुरी हवाई अड्डे के ठीक सामने बनाए गए विशाल जनसभा स्थल पर पहुंचे. मंच के पीछे बनाई गई विकास योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद मंच पर पहुंचे.
वहीं वाराणसी में पीएम ने भाजपा नेताओं के साथ लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस में बैठक की. इस बैठक में सीएम योगी भी मौजूद रहे. पीएम की इस चुनावी बैठक में पार्टी के 21 मंडलों के 100 से पदाधिकारियों के शामिल होने की बात सामने आई है.
पीएम ने महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय और एयरपोर्ट का लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने यहीं से गाजीपुर में दो नई रेल लाइन की सौगात भी दी. इसके साथ ही आठ राज्यों को कुल 34 हजार 676.29 करोड़ रुपये की 782 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसमें आजमगढ़ की 626 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं. आजमगढ़ में जिन परियाोजनाओं का लोकार्पण हुआ, उनमें राज्य विश्वविद्यालय, मंदुरी हवाई अड्डा, रेलवे राजमार्ग, सड़क परिवहन, हाउसिंग रूरल एंड अर्बन डेवलपमेंट के अलावा स्टेट सेक्टर की परियोजनाएं हैं.