फिरोजाबाद: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही यात्रियों से भरी बस फिरोजाबाद में पलट गई. दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 14 लोग घायल हैं. सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मृत महिला मथुरा की रहने वाली थीं. घायलों में ज्यादातर मथुरा जिले के ही रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं को कुंभ स्नान कराने के बाद प्रयागराज से बस लौट रही थी. फिरोजाबाद में बस ड्राइवर को झपकी आने लगी, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े. तत्काल पुलिस को भी सूचना दी गई और टीम एंबुलेंस के साथ वहां पहुंची. सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है.
घायलों में से एक बुजुर्ग महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है जिनकी पहचान शांति देवी (68) के रूप में हुई है. वह मथुरा जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के पृथ्वी वाली कॉलोनी की रहने वाली थी. इस संबंध में इंस्पेक्टर रामगढ़ संजीव दुबे का कहना है बस पलटने में से एक महिला की मौत हुई है. जो घायल हैं उनकी हालत खतरे से बाहर है. चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है.