ETV Bharat / state

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खराब, यात्रियों ने लगाया रोडवेज को धक्का - MAHAKUMBH 2025

प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ यूपी रोडवेज के कर्मचारियों की अभद्रता का वीडियो वायरल.

रोडवेज बस को धक्का लगाते भी दिखे यात्री.
रोडवेज बस को धक्का लगाते भी दिखे यात्री. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 11:23 AM IST

रायबरेली: जिले में देर रात महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को रोडवेज की लापरवाही का शिकार होना पड़ा. यहां रोडवेज की बस स्टार्ट न होने पर पहले श्रद्धालुओं को धक्का मारना पड़ा. बाद में बस चल नहीं सकी तो दूसरी बस में ट्रांसफर के दौरान यात्रियों से अभद्रता के आरोप लगाए गए. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मामला लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर ऊंचाहार थाना इलाके के तहत बटी रेस्टोरेंट के पास का है.



बताया जा रहा है कि प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर लखनऊ जा रही बस रेस्टोरेंट पर जलपान के लिए रुकी थी. लगभग आधे घंटे बाद ड्राइवर चलने के लिए इंजन स्टार्ट करने लगा तो वो चालू नहीं हुआ. काफी कोशिश के बाद यात्रियों ने धक्का भी लगाया लेकिन बस स्टार्ट नहीं हुई. अंत में हैदरगढ़ डिपो की इस बस से सवारियों को वहां से गुजर रही सीतापुर डिपो की बस में ट्रांसफर किया गया. तब उनके साथ अभद्रता की गई. सीतापुर डिपो की बस ने सवारियों को लेने से इंकार किया तो पैसेंजर कारण पूछने लगे, जिस पर उनसे अभद्रता की. पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

रायबरेली में यात्रियों को बस में लगाना पड़ा धक्का. (Mahakumbh)

हैदरगढ़ डिपो के चालक द्वारा जब वहां पर खड़ी सीतापुर डिपो बस के परिचालक से श्रद्धालुओं को दूसरे बस में बैठने की बात की तो सीतापुर डिपो के परिचालक ने बैठाने से मना कर दिया. महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता की गई. ड्राइवर का कहना था कि वह दूसरे रूट से जाएगा. हालांकि इसका नुकसान यात्रियों को हुआ और उन्हें आधे रास्ते में परिवहन विभाग की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ 30वां दिन; माघ पूर्णिमा स्नान से पहले संगम पर बढ़ने लगी भीड़, नया ट्रैफिक प्लान लागू, 13 तक वाहनों की एंट्री बंद - MAHA KUMBH MELA 2025

रायबरेली: जिले में देर रात महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को रोडवेज की लापरवाही का शिकार होना पड़ा. यहां रोडवेज की बस स्टार्ट न होने पर पहले श्रद्धालुओं को धक्का मारना पड़ा. बाद में बस चल नहीं सकी तो दूसरी बस में ट्रांसफर के दौरान यात्रियों से अभद्रता के आरोप लगाए गए. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मामला लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर ऊंचाहार थाना इलाके के तहत बटी रेस्टोरेंट के पास का है.



बताया जा रहा है कि प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर लखनऊ जा रही बस रेस्टोरेंट पर जलपान के लिए रुकी थी. लगभग आधे घंटे बाद ड्राइवर चलने के लिए इंजन स्टार्ट करने लगा तो वो चालू नहीं हुआ. काफी कोशिश के बाद यात्रियों ने धक्का भी लगाया लेकिन बस स्टार्ट नहीं हुई. अंत में हैदरगढ़ डिपो की इस बस से सवारियों को वहां से गुजर रही सीतापुर डिपो की बस में ट्रांसफर किया गया. तब उनके साथ अभद्रता की गई. सीतापुर डिपो की बस ने सवारियों को लेने से इंकार किया तो पैसेंजर कारण पूछने लगे, जिस पर उनसे अभद्रता की. पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

रायबरेली में यात्रियों को बस में लगाना पड़ा धक्का. (Mahakumbh)

हैदरगढ़ डिपो के चालक द्वारा जब वहां पर खड़ी सीतापुर डिपो बस के परिचालक से श्रद्धालुओं को दूसरे बस में बैठने की बात की तो सीतापुर डिपो के परिचालक ने बैठाने से मना कर दिया. महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता की गई. ड्राइवर का कहना था कि वह दूसरे रूट से जाएगा. हालांकि इसका नुकसान यात्रियों को हुआ और उन्हें आधे रास्ते में परिवहन विभाग की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ 30वां दिन; माघ पूर्णिमा स्नान से पहले संगम पर बढ़ने लगी भीड़, नया ट्रैफिक प्लान लागू, 13 तक वाहनों की एंट्री बंद - MAHA KUMBH MELA 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.