मिर्जापुर : देहात कोतवाली इलाके के रीवा-वाराणसी राजमार्ग एक कार रोड के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार चालक और 5 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल हो गए. कार सवार महाराष्ट्र से प्रयागराज महाकुंभ आए थे. संगम में स्नान के बाद सभी काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए गए थे. वहां से सभी लौट रहे थे. हादसा मंगलवार की सुबह हुआ. पुलिस ने जेसीबी की मदद से वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महाराष्ट्र के अलीबाग के रहने वाले कुछ श्रद्धालु कार से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में पहुंचे थे. वहां संगम में स्नान के बाद सभी कार से ही वाराणसी में काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए गए थे. वहां से वे मिर्जापुर के रास्ते महाराष्ट्र लौट रहे थे. इस दौरान सुबह देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बरकछा कला रीवा-वाराणसी राजमार्ग पर कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गई.
हादसे में कार चालक श्याम जायसवाल और 5 साल के बच्चे श्रेयांश की मौत हो गई. जबकि कार में सवार पूजा जयसवाल, सनी जायसवाल, संवि, सोएश समेत 2 साल की बच्ची घायल हो गई. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सभी लोग अंदर ही फंस गए थे.
पुलिस ने जेसीबी की मदद से सभी को बाहर निकलवाया. घायलों को जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी कार वाराणसी से महाराष्ट्र जा रही थी. कार एक ट्रक से भिड़ गई. हादसे में 2 की मौत हुई, जबकि 5 घायलों का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें : महाकुंभ से देहरादून जा रही बस ट्रॉली से टकराई, 12 यात्री घायल