भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई को ओडिशा पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि मोदी 19 मई को शाम साढ़े छह बजे भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरेंगे और करीब एक घंटे तक प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. अगले दिन 20 मई को वह रोड शो करने से पहले भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने के लिए पुरी जाएंगे. उनका अंगुल और कटक में भी चुनावी कार्यक्रम है.
ओडिशा भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने मीडिया को बताया कि मोदी 20 मई को सुबह करीब 7 बजे पुरी पहुंचेंगे और उसके बाद 12वीं सदी के मंदिर में सहोदर देवताओं के सामने पूजा करने के लिए जगन्नाथ मंदिर जाएंगे. उन्होंने कहा, 'जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री अपना रोड शो शुरू करेंगे.'