बालाघाट।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "देश ने बीते 10 सालों में अभूतपूर्व विकास किया है. लेकिन हम यहीं रुकने वाले नहीं हैं. अगली बार सरकार बनाने के बाद देश का विकास रॉकेट की रफ्तार से किया जाएगा. सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर बीजेपी सरकार चली है. हमारी सरकार ने देश के हर शहर को, देश के हर गांव को प्राथमिकता दी है. देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार ने लाखों करोड़ रुपए खर्च किए हैं." मोदी ने कहा "अभी आप लोगों ने जो विकास के काम देखे हैं, वह तो एक झलक है. असली विकास की तस्वीर आपको आने वाले सालों में दिखाई देगी."
'मोदी या तो महाकाल के सामने झुकता है या जनता के सामने'
जनसभा में भीड़ देखकर उत्साहित पीएम मोदी ने कहा "वह भगवान महाकाल के भक्त हैं. मोदी या तो महाकाल के सामने झुकता है या फिर जनता जनार्दन के सामने. ये हमारी सरकार है, जिसने गोविंद गुरु को स्वतन्त्रता सेनानी का दर्जा दिया. जब देश में पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति के लिए आगे बढ़ी, तो कांग्रेस ने उन्हें हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी. कांग्रेस ने कभी आदिवासी विरासत का सम्मान तक नहीं किया. कांग्रेस ने अब आजकल एक इंडी अलायंस बनाकर देश के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. ये लोग आपस में एक-दूसरे से झगड़ते हैं, लेकिन कहते हैं कि मोदी को रोकने के लिए साथ आए हैं."
कांग्रेस के परिवारवाद पर हमला
पीएम मोदी बोले "भाजपा सरकार वंचितों को वरीयता देते हुए काम कर रही है. आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस बहुत ही पुरानी सोच पर चली. एक तो उनके मन में आजादी के आंदोलन का अहंकार भरा पड़ा था और जिन्होंने आजादी के आंदोलन में त्याग किया, तपस्या की और बलिदान दिया, उसे सत्ता में आते ही कांग्रेस ने नकार दिया. एक छोटे से परिवार का कुनबा हावी हो गया. कभी कांग्रेस सरकार अपनी शिकायतें लेकर दूसरे देशों के पास जाती रहती थी. लेकिन आज वक्त बदल चुका है, दुनिया के बड़े-बड़े देश, आपस में युद्ध कर रहे देश, भारत से अपने मुद्दों पर बात करने के लिए आते हैं."