नर्मदापुरम।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एमपी के नर्मदापुरम जिला स्थित पिपरिया पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने चुनावी आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कांग्रेस के घोषणा पत्र और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा पीएम ने क्षेत्र के आदिवासियों, दलित पिछड़े वर्ग को भी साधने की कोशिश की. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि 'कांग्रेस ने बाबा साहब को सम्मान नहीं दिया. कांग्रेस ने बाबा साहब को अपमानित करने का काम किया है. बाबा साहब ने जो संविधान बनाया, उसी के कारण देश की राष्ट्रपति आज एक आदिवासी बेटी है. प्रधानमंत्री ने कहा बाबा साहब ने आधुनिक भारत को पहचान दी.
पीएम ने बताया कि आप जो मोबाइल से डिजिटल पेमेंट यूपीआई का काम करते हैं. उसका नाम हमने बाबा साहब के नाम पर भीम एप रखा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में आदिवासियों ने सम्मान कमाया है. पीएम ने क्षेत्र के जननायक भभूत सिंह को भी नमन किया.
तीसरी बार मोदी पीएम बना तो कांग्रेस को आग लग जाएगी
पीएम मोदी ने कहा 'कांग्रेस ने आदिवासी समाज को कभी भी स्वीकार नहीं किया है. हमने बिरसा मुंडा का सम्मान किया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस के एक ही परिवार ने रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई है. उन्होंने इमरजेंसी लगाई, लोकतंत्र लोकतांत्रिक सरकार को खत्म करने का प्रयास किया. वह तो ठीक था, लेकिन गरीब घर का बेटा जब प्रधानमंत्री बना तो, अफवाह फैलाई की बाबा साहब का संविधान खतरे में है, लेकिन बाबा साहब ने जो संविधान बनाया उसी के कारण मोदी आज यहां है. तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री बना तो, इन्हें आग लग जाएगी.'
प्रधानमंत्री ने कहा कि आग उनके दिल और दिमाग में लगी हुई है. मोदी के कारण नहीं बल्कि 140 करोड़ देशवासियों के कारण लगी है. जिन्होंने मुझे यहां पहुंचाया है. यह लोग 10 साल से सत्ता से बाहर थे, झटपटा रहे हैं. कांग्रेस वालों का तौर तरीका ऐसा ही जलने वाला रहा तो देश मौका नहीं देगा. पीएम ने कहा कि आज दुनिया कांप रही है. ऐसी दुनिया के लिए शक्तिशाली भारत चाहिए. स्वार्थी गठबंधन इंडी क्या कर सकता है. उन्होंने कहा कि शक्तिशाली भारत आपका एक वोट कर सकता है.