वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग अपने 24 घंटे के वाराणसी दौरे के बाद अब यहां से रवाना हो चुके हैं. पीएम मोदी का यह दौरा ऐतिहासिक और यादगार हो गया. कल हुए रोड शो और आज नामांकन में पीएम मोदी को मिले जन समर्थन में पीएम मोदी को गदगद कर दिया.
यही वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी जीत को लेकर कंफर्म दिखाई दिए तो नामांकन दाखिल करने के बाद 1300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने जीत की एक महत्वपूर्ण टिप्स भी दी. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से स्पष्ट कहा, इस बार हर बूथ जीतना है. बूथ पर पिछले वोटों से 370 से ज्यादा वोट लाना हम सबकी जिम्मेदारी है जिसे पूरा करना ही होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातें सुनकर बाहर निकले कार्यकर्ताओं ने बताया कि रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर कार्यकर्ताओं को कल हुए रोड शो और आज नामांकन के दौरान जन समर्थन के साथ कार्यकर्ताओं के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कसने के लिए कहा. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि चार चरण के चुनाव हो चुके हैं. अब तीन चरण के चुनाव शेष बचे हैं. इन तीन चरणों में पूर्वांचल सहित अन्य जिस हिस्से में चुनाव होना है. वहां हर बूथ पर जीतना आवश्यक है, यदि बूथ पर जीतना है तो हमें अपनी जिम्मेदारियां को समझते हुए हर घर से वोटर को बाहर निकालने का प्रयास करना होगा.
पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें चुनाव को एक आम इलेक्शन नहीं बल्कि लोकतंत्र के महापर्व के रूप में मानना होगा. हम सभी को ढोल नगाड़े बैंड बाजे बजे के साथ भारत माता की जय कहते हुए अपने वोटर को जागरूक करना होगा, ताकि वोटर अपनी जिम्मेदारी को समझें और हर हाल में पिछले वोटिंग रिकॉर्ड को तोड़ दें. वोटिंग रिकॉर्ड टूटेगा तभी बड़ी जीत की ओर हम अग्रसर होंगे.