उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने नामांकन के बाद भाजपाइयों को दी महत्वपूर्ण टिप्स, बोले- हर बूथ पर 370 से ज्यादा वोट लाना है जिम्मेदारी - PM Modi Important Tips

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कसने के लिए कहा. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि चार चरण के चुनाव हो चुके हैं. अब तीन चरण के चुनाव शेष बचे हैं. इन तीन चरणों में पूर्वांचल सहित अन्य जिस हिस्से में चुनाव होना है.

Etv Bharat
पीएम मोदी ने नामांकन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं संग बैठक की. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 5:07 PM IST

पीएम मोदी का भाजपा कार्यकार्ताओं संग हुई बैठक पर संवाददाता गोपाल मिश्र की रिपोर्ट. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग अपने 24 घंटे के वाराणसी दौरे के बाद अब यहां से रवाना हो चुके हैं. पीएम मोदी का यह दौरा ऐतिहासिक और यादगार हो गया. कल हुए रोड शो और आज नामांकन में पीएम मोदी को मिले जन समर्थन में पीएम मोदी को गदगद कर दिया.

यही वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी जीत को लेकर कंफर्म दिखाई दिए तो नामांकन दाखिल करने के बाद 1300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने जीत की एक महत्वपूर्ण टिप्स भी दी. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से स्पष्ट कहा, इस बार हर बूथ जीतना है. बूथ पर पिछले वोटों से 370 से ज्यादा वोट लाना हम सबकी जिम्मेदारी है जिसे पूरा करना ही होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातें सुनकर बाहर निकले कार्यकर्ताओं ने बताया कि रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर कार्यकर्ताओं को कल हुए रोड शो और आज नामांकन के दौरान जन समर्थन के साथ कार्यकर्ताओं के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कसने के लिए कहा. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि चार चरण के चुनाव हो चुके हैं. अब तीन चरण के चुनाव शेष बचे हैं. इन तीन चरणों में पूर्वांचल सहित अन्य जिस हिस्से में चुनाव होना है. वहां हर बूथ पर जीतना आवश्यक है, यदि बूथ पर जीतना है तो हमें अपनी जिम्मेदारियां को समझते हुए हर घर से वोटर को बाहर निकालने का प्रयास करना होगा.

पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें चुनाव को एक आम इलेक्शन नहीं बल्कि लोकतंत्र के महापर्व के रूप में मानना होगा. हम सभी को ढोल नगाड़े बैंड बाजे बजे के साथ भारत माता की जय कहते हुए अपने वोटर को जागरूक करना होगा, ताकि वोटर अपनी जिम्मेदारी को समझें और हर हाल में पिछले वोटिंग रिकॉर्ड को तोड़ दें. वोटिंग रिकॉर्ड टूटेगा तभी बड़ी जीत की ओर हम अग्रसर होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए कहा कि सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ता पन्ना प्रमुख और बूथ स्तर के पदाधिकारी अपने हर भूत की लिस्ट तैयार कर ले लिस्ट में तीन हिस्सों को बांटकर यह जरूर चेक करें कि पिछली बार जो लोग वोट दिए थे, उनका मत अब तक पड़ा है कि नहीं.

उनको मतदान स्थल तक लाएं और जो लोग वोट नहीं देते हैं उन्हें जागरूक करके वोट देने के लिए जरूर लेकर पहुंचे. तीसरे स्तर में उन वॉटर मैनेजर बनाएं जो कभी वोट देते हैं कभी नहीं देते ऐसे लोगों को जागरूक करके वोटिंग सेंटर तक जाने को जागरूक करें.

यह जिम्मेदारी हर स्तर पर कार्यकर्ताओं को निभानी होगी. उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है कि हर बूथ पर पिछली बार जीतने वोट पड़े हैं उसे 370 से ज्यादा वोट हर बूथ कार्यकर्ताओं को हर हाल में जुटाना हैं इससे 400 पर का सपना पूरा होगा और बीजेपी बड़ी जीत के साथ जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए फिर 5 साल काम करेगी.

ये भी पढ़ेंःIAS को प्रणाम, ब्राह्मण को बगल में बिठाया, शपथ पत्र पढ़ा, देखिए मोदी के नामांकन का अलग अंदाज

ये भी पढ़ेंःवाराणसी में भाजपा के दो उम्मीदवार, एक नरेंद्र मोदी, दूसरे पार्टी के ही पूर्व विधायक ने भी भरा पर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details