आगरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर खंदौली टोल पर एक कार चालक ने बिना टोल दिए कार दौड दी. टोल कर्मचारियों के साथ विवाद किया. इतना ही नहीं, कार चालक ने एक टोल कर्मी पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. जिस पर टोल कर्मी कार के बोनट पर गिर गया. इस पर चालक ने कार की गति तेज कर दी. टोल कर्मचारी का आरोप है कि आरोपी चालक उसे कार से करीब एक किमी तक अपनी कार के बोनट पर लटकाकर ले गया. चीख पुकार की तो भी आरोपी ने कार नहीं रोकी. बमुश्किल जान बची है. इस मामले में टोल कर्मचारी ने अब खंदौली थाना में शिकायत दी है. खंदौली थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश चौहान ने बताया कि टोल कर्मचारी की शिकायत पर जांच की जा रही है.
मामला 30 जनवरी का है. यमुना एक्सप्रेस-वे के खंदौली टोल प्लाजा पर सुबह यूपी 16 सीएच 5160 कार आकर रुकी. टोल प्लाजा पार करने के लिए चालक ने अपनी कार कतार लगी दी. मगर, कार पर लगे फास्ट टैग से टोल की रकम नहीं कटी. इस पर टोल कर्मी ने कार चालक को बताया कि कार पर लगा फास्ट टैग ब्लैक लिस्ट हो गया है. इसकी वजह से टोल नहीं कट रहा है. टोल की रकम नगद दें. इस पर कार चालक भडक गया.
टोलकर्मी ने बताया कि चालक से टोल की रकम नगद मांगी तो उसने झगड़ा किया. इस पर दूसरे कर्मचारी भी केबिन से बाहर आ गए. सभी ने चालक से कहा कि अपनी कार को पीछे करें. चालक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था. उसने हंगामा शुरू कर दिया. इसके साथ ही गुस्से में अपनी कार दौड दी. जब उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक ने अपनी कार से सामने खडे़ टोल कर्मचारी पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. इस पर टोल कर्मचारी उछला तो कार के बोनट पर जा गिरा. इसके बाद कार चालक ने बैरियर तोड़कर भाग दिया. कर्मचारी कार कर छत को पकड़कर लेट गया. उसने मदद के लिए चीख पुकार की.
टोल कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए चीखता और चिल्लाता रहा, लेकिन चालक कार नहीं रोकी. जब पीछे के वाहनों के चालकों ने कार का पीछा किया तो चालक ने गति कम की और टोल कर्मचारी को गिराकर भाग गया. इस पर पीछे से टोल के दूसरे कर्मचारी भी आ गए. जो चोटिल कर्मचारी को लेकर खंदौली थाना पर पहुंचे और शिकायत दी.