दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई टली, 6 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक की मांग - PETITION AGAINST PM Narendra Modi - PETITION AGAINST PM NARENDRA MODI

पीएम मोदी पर धर्म के नाम पर वोट मांगकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाने वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई नहीं हो सकी. अब इस मामले में अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी.

दिल्ली हाई कोर्ट
दिल्ली हाई कोर्ट

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 26, 2024, 1:04 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 7:01 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 6 साल तक चुनाव लड़ने से रोकने वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई नहीं हो सकी. अब इस मामले में अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी. बताया जा रहा है कि जस्टिस सचिन दत्ता की अनुपस्थिति के कारण आज की सुनवाई नहीं हो सकी.

दरअसल, यह याचिका वकील आनंद एस जोंधले ने दायर की है. याचिकाकर्ता ने प्रधानमंत्री के चुनाव लड़ने पर छह साल तक रोक लगाने की मांग की है. इसके अलावा याचिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है. दायर की गई इस याचिका में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने 9 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में अपने भाषण में हिंदू और सिख गुरुओं के नाम पर बीजेपी के लिए वोट मांगे थे.

ये भी पढ़ें :पीएम मोदी और राहुल गांधी के चुनावी भाषणों पर EC ने भेजा भाजपा और कांग्रेस को नोटिस

उन्होंने अपने भाषण में विपक्ष को मुसलमानों से जोड़कर निशाना साधा गया था. चुनाव में धर्म का प्रयोग करना जनप्रतिनिधित्व कानून का खुला उल्लंघन है. प्रधानमंत्री का यह भाषण लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में बाधा पैदा कर सकता है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री ऐसे भाषण दे रहे हैं, जिससे एक समुदाय के खिलाफ घृणा का माहौल पैदा हो सकता है.

याचिकाकर्ता वकील आनंद एस जोंधले ने यह भी मांग की कि देश भर में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसे भाषणों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. ऐसे मुद्दों को देखते हुए प्रधानमंत्री को छह साल तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए. इसके लिए हाई कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश दे कि वह प्रधानमंत्री के भाषण का संज्ञान ले और उनके खिलाफ कार्रवाई करे.

ये भी पढ़ें :चेन्नई में पीएम मोदी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, रैली में विवादित भाषण देने का आरोप

Last Updated : Apr 26, 2024, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details