अजमेर.सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आज शनिवार को चादर पेश होगी. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में यह 11वीं बार दरगाह में चादर पेश होगी. बता दे कि गुरुवार शाम को पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरेन रिजिजू को चादर सौप दी थी. चादर पेश करने के दौरान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी मौजूद रहेंगे.
ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स की शुरुआत बुधवार से हो चुकी है. उर्स के मौके पर दरगाह में हाजिरी लगाने और चादर पेश करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चादर भेजने वालों में बड़े सियासतदान भी पीछे नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से केंद्रीय अल्पसंख्यक मामला मंत्री किरेन रिजिजू और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी आज दरगाह में चादर पेश कर देश मे अमन चैन, भाईचारा और खुशहाली की दुआ करेंगे. इसके बाद रिजिजू ख्वाजा गरीब नवाज के देश और दुनिया में चाहने वालों के नाम संदेश पढ़कर भी सुनाएंगे. बता दें कि गुरुवार शाम को पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री रिजिजू को मख़मली चादर सौप दी थी. पीएम मोदी की चादर लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक को मामलात मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार को विमान से जयपुर आएंगे. दरगाह कमेटी के सहायक नाज़िम आदिल ने बताया कि दरगाह में 11 बजे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पीएम मोदी की चादर लेकर पहुचेंगे.
पढ़ें: ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में इंद्रेश कुमार व केंद्रीय मंत्री पासवान की ओर से चढ़ाई गई चादर - AJMER DARGAH 813TH URS
उर्स और डिजिटल पहल: ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स इस बुधवार से शुरू हो चुका है, और इस दौरान दरगाह में हाजिरी लगाने का सिलसिला भी जारी है. आज किरेन रिजिजू अजमेर दरगाह पहुंच कर पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से भेजी गई चादर पेश करेंगे. इसके बाद दरगाह परिसर में केंद्रीय मंत्री रिजिजू एक वेब पोर्टल और एप भी लॉन्च करेंगे, जिसमें श्रद्धालुओं को ख्वाजा गरीब नवाज के जीवन और उनकी शिक्षाओं की जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही, पोर्टल पर श्रद्धालु लाइव दर्शन भी कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त, उर्स आयोजन से जुड़ा एक ऑपरेशन मैन्युअल भी जारी किया जाएगा, जिसमें उर्स की परंपराओं और इतिहास का विवरण होगा. दरगाह कमेटी में असिस्टेंट नाजिम आदिल ने बताया कि दरगाह के वेब पोर्टल पर श्रद्धालुओं को ख्वाजा गरीब नवाज का जीवन परिचय और उनकी शिक्षाओं के अलावा दरगाह कमेटी की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी मिलेगी. इसके अलावा पोर्टल के माध्यम से श्रद्धालु दरगाह में दुनिया में कही से भी लाइव दर्शन भी कर पाएंगे.
अंजुमन कमेटी की आपत्ति: हालांकि, दरगाह कमेटी द्वारा बनाए गए वेब पोर्टल और एप को लेकर अंजुमन कमेटी के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने अपनी आपत्ति जताई है. उन्होंने मंत्री रिजिजू को पत्र लिखकर इस पर आपत्ति दर्ज करवाई है, और इसके बारे में मंत्री रिजिजू से मिलकर भी अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी अपनी आपत्ति रख सकते हैं.