देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान जहां देहरादून में पीएम मोदी 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे तो वहीं करीब दो घंटे अधिकारियों के साथ राज्य की विकासकारी योजनाओं को लेकर बैठक भी करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चारधाम यात्रा के शीतकालीन प्रवास स्थलों का दर्शन करने जा सकते हैं, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित विभाग की अधिकारियों को व्यवस्थाएं मुकम्मल करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि, अभी पीएम मोदी का शीतकालीन प्रवास स्थल पर जाने का कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है लेकिन अधिकारियों में जुट गए हैं.
सूचना महानिदेशक बंसीधर तिवारी ने बताया कि हाल ही में सीएम धामी चारधाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों में से एक ओंकारेश्वर का दर्शन करने गए थे. तभी सीएम धामी ने भक्तों से शीतकालीन चारधाम यात्रा पर आने की अपील की थी, जिसका असर भी हुआ. सीएम धामी की अपील के बाद बड़ी संख्या में भक्त शीतकालीन चारधाम यात्रा पर आए.
सरकार के मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 24,711 श्रद्धालु चारधाम शीतकालीन यात्रा पर आ चुके है. वहीं बीते दिनों दिल्ली में जब सीएम धामी ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शीतकालिक प्रवास स्थल का दर्शन करने का आग्रह किया था. इसीलिए माना जा रहा है कि पीएम मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड दौरे के दौरान किसी एक प्रवास स्थल का दर्शन कर सकते है, जिसके लिए सीएम ने तैयारियां करने के निर्देश दिए है.