उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

28 जनवरी को पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा, चारधाम के शीतकालीन प्रवास स्थल का कर सकते हैं दर्शन - PM MODI UTTARAKHAND VISIT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को देहारदून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे.

Etv Bharat
फाइल फोटो. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 17, 2025, 7:09 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान जहां देहरादून में पीएम मोदी 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे तो वहीं करीब दो घंटे अधिकारियों के साथ राज्य की विकासकारी योजनाओं को लेकर बैठक भी करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चारधाम यात्रा के शीतकालीन प्रवास स्थलों का दर्शन करने जा सकते हैं, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित विभाग की अधिकारियों को व्यवस्थाएं मुकम्मल करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि, अभी पीएम मोदी का शीतकालीन प्रवास स्थल पर जाने का कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है लेकिन अधिकारियों में जुट गए हैं.

सूचना महानिदेशक बंसीधर तिवारी ने बताया कि हाल ही में सीएम धामी चारधाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों में से एक ओंकारेश्वर का दर्शन करने गए थे. तभी सीएम धामी ने भक्तों से शीतकालीन चारधाम यात्रा पर आने की अपील की थी, जिसका असर भी हुआ. सीएम धामी की अपील के बाद बड़ी संख्या में भक्त शीतकालीन चारधाम यात्रा पर आए.

सरकार के मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 24,711 श्रद्धालु चारधाम शीतकालीन यात्रा पर आ चुके है. वहीं बीते दिनों दिल्ली में जब सीएम धामी ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शीतकालिक प्रवास स्थल का दर्शन करने का आग्रह किया था. इसीलिए माना जा रहा है कि पीएम मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड दौरे के दौरान किसी एक प्रवास स्थल का दर्शन कर सकते है, जिसके लिए सीएम ने तैयारियां करने के निर्देश दिए है.

राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को लेकर भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दृष्टिगत व्यवस्थाएं समय पर मुकम्मल हो जाए. जिसको लेकर सीएम धामी विभागीय अधिकारियों का कई दौर की बैठकर भी ले चुके हैं.

बंसीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली थीय साथ अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए थे कि 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा है. इस दौरान राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे, जिसके चलते तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए थे. साथ जिन जिलों में राष्ट्रीय खेलों के इवेंट होने हैं, वहां के लिए एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए. इसके अलावा खिलाड़ियों को दी जाने वाली परिवहन और आवासीय सुविधा के लिए अलग- अलग नोडल अधिकारी बनाए जाए, जिसके चलते अधिकारी नामित कर दिए गए है.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details