भुवनेश्वर: ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का स्वास्थ्य चर्चा का केंद्र बन गया है. इसकी वजह एक जनसभा के दौरान का उनका एक वीडियो है. जिसमें सीएम पटनायक मंच पर डायस पकड़ कर खड़े हैं और लोगों को संबोधित कर रहे हैं. सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में उनका हाथ कांपता दिख रहा है और पास में खड़े बीजेडी नेता वीके पांडियन सीएम पटनायक के कांपते हुए हाथ को संभालते हुए दिख रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पांडियन सीएम पटनायक का हाथ पकड़कर उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में कई बार 77 वर्षीय पटनायक के हाथ कांपते हुए देखे गए हैं. मगर चुनाव के बीच सीएम नवीन पटनायक का यह वीडियो सामने आने के बाद भाजपा वीके पांडियन पर हमलावर हो गई है और पटनायक की तबीयत खराब होने के पीछे साजिश का आरोप लगाया है. भाजपा का कहना है कि पांडियन बीजेडी पर कब्जा कर ओडिशा की सत्ता हथियाने की कोशिश कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद बुधवार को ओडिशा के मयूरभंज जिल में एक चुनावी जनसभा में वीके पांडियन पर हमला बोला और कहा कि ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने पर सीएम नवीन पटनायक का स्वास्थ्य बिगड़ने के पीछे की वजह की जांच के लिए समिति बनाई जाएगी. पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा के लोग इस बार बीजेडी की सरकार को हटाने का मन बना चुके हैं.