बेतिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच दिनों के अंदर दूसरी बार आज बिहार में हैं. बुधवार को पीएम मोदी करीब 8700 करोड़ की रेल, सड़क और पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री बिहार को करीब 12800 करोड़ की योजनाओं की सौगात दीे. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने बेतिया की जनसभा में लालू यादव का नाम लिए बगैर उन्हें जंगलराल और परिवारवाद पर घेरा. साथ ही इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा.
पीएम मोदी का संबोधन :प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं महर्षि वाल्मीकि की धरती और यहां के लोगों को प्रणाम करता हूं. इस धरती ने मोहन दास को महात्मा गांधी बनाया. मैं आप लोगों से मांगी मांगता हूं. मुझे आने में थोड़ी देर हो गई. बंगाल में 12 किलोमीटर के रोड शो के कारण वक्त लग गया. इसी के साथ पीएम मोदी ने बिहार की परियोजना के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है. बिहार में डबल इंजन की सरकार से विकास कार्य में तेजी आई है.
पीएम मोदी का आरजेडी और लालू परिवार पर हमला :प्रधानमंत्री ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद से बिहार में युवाओं का पलायन बड़ी समस्या है. बिहार में जब जंगलराज आया तो पलायन बढ़ गया. यहां जंगलराज लाने वालों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की, और बिहार के लाखों बच्चों का भविष्य दांव पर लगा दिया.
''यहां के नौजवान रोटी रोटी के लिए दूसरे राज्यों के लिए जाते रहे और यहां एक ही परिवार खूब फला-फूला, नौकरी के लिए लोगों की जमीनों को लूटा. इसलिए यह परिवार बिहार के लोगों को सबसे बड़ा गुनहगार है.''- नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री
'मोदी की गारंटी यानी काम पूरा करने की गारंटी' : अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने रेल इंजन बनाने की फैक्ट्रियां बनाई. उन्होंने कहा कि कई विकसित देशों में डिजिटल व्यवस्था नहीं है, लेकिन यहां बेतिया में यह उपलब्ध है. मोदी ने कहा कि विदेश के नेता जब मुझसे पूछते हैं कि आपने यह सब कैसे किया तो मैं कहता हूं कि यह मैंने नहीं भारत देश के नौजवानों ने किया है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि विकसित बिहार के लिए आज यही गारंटी है कि बिहार के युवाओं को आज मैं भी गारंटी दे रहा हूं. पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी यानी काम पूरा करने की गारंटी.
INDI गठबंधन पर मोदी का निशाना : मोदी ने कहा कि हर तरफ नया भारत बन रहा है, लेकिन इंडिया गठबंधन 20वीं सदी में जी रहा है. हमारी सरकार ने पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत घरों पर सोल प्लांट लगा रही है. लेकिन INDI गठबंधन अभी भी लालटेन की रोशनी में जी रहा है. बिहार में लालटे से सिर्फ एक परिवार फलता फूलता और ससृद्ध हुआ.
''ये लोग रोज मोदी को गाली देते हैं. इन्होंने लोगों ने कहा कि मोदी का परिवार नहीं है. आज भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर होते तो उनसे भी यही सवाल पूछते जो आज मुझसे पूछा जा रहा हैं. परिवारवाद के कट्टर समर्थक ये लोग लोहिया, आंबेडर से भी यही सवाल पूछते, क्योंकि इन्होंने भी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया.''- नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री
'मैं हूं मोदी का परिवार' :मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मैंने छोटी उम्र में घर छोड़ दिया था. बिहार का कोई भी व्यक्ति बाहर रहे छठ दिवाली के मौके पर घर जरूर लौटता है. लेकिन मेरे लिए पूरा भारत मेरा परिवार है. आज हर भारतीय कह रहा है कि 'मैं हूं मोदी का परिवार'.
'किसानों को 800 करोड़ से अधिक की राशि मिली' :बेतिया के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में एम्स, आईआईटी बन रहा है. देश और बिहार में इथेनॉल प्लांट लगाए जा रहे हैं. हमारी सरकार चाहती है देश के किसान समृद्ध हों. पीएम किसान सम्मान निधि योजना से यहां (बेतिया) के किसानों को 800 करोड़ से अधिक की राशि मिली है. यहां उन्होने बेगूसराय खाद कारखाने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, इन लोगों को बेगूसराय के खाद कारखाने की चिंता नहीं हुई, लेकिन मोदी ने गारंटी दी कि इसे चालू करवाना है और आज इसकी शुरुआत हुई. इससे कई युवाओं को रोजगार मिलेगा.
'विकसित भारत के लिए 400 जरूरी' :आखिर में अपने संबोधन में मोदी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में मां सीता और लव-कुछ की अनुभूति है. लेकिन विपक्ष के लोग जिस तरह से राम और राम मंदिर के खिलाफ बोले रहे है, यह पूरा बिहार देख रहा हैं. ये लोग परिवारवादी हैं, जिन्होंने वर्षो रामलला को टेंट में रखा, राम मंदिर न बने इसके लिए खूब कोशिश की. लेकिन आज भारत अपनी विरासत और संस्कृति का सम्मान कर रहा है. मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि बिहार को विकसित बनाना है तो लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटें और एनडीए का 400 पार होना जरूरी है.