कन्याकुमारी (तमिलनाडु) :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को यहां प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे लंबे ध्यान सत्र के लिए पहुंचे. पीएम मोदी का भगवती अम्मन मंदिर में पूजा करने और बाद में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचने और लगभग दो दिनों तक ध्यान करने का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से विमान द्वारा केरल के तिरुवनंतपुरम पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा कन्याकुमारी सरकारी गेस्ट हाउस परिसर में स्थित हेलीपैड पर उतरे.
बताया जाता है कि पीएम मोदी 1 जून को अपने प्रस्थान से पहले स्मारक के बगल में तिरुवल्लुवर प्रतिमा को देखने जा सकते हैं. मोदी के प्रसिद्ध, मध्य-समुद्र स्मारक में 45 घंटे के प्रवास के लिए भारी सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में प्रार्थना की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विवेकानन्द रॉक मेमोरियल, ध्यान मंडपम का दौरा किया और जहां स्वामी विवेकानन्द ने ध्यान किया था.
प्रधानमंत्री ने 2019 के चुनाव प्रचार के बाद केदारनाथ गुफा में इसी तरह का ध्यान लगाया था. मोदी 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे. बता दें कि यह वह स्थान है जहां मोदी द्वारा प्रशंसित आध्यात्मिक प्रतीक विवेकानंद को 'भारत माता' के बारे में दिव्य दर्शन हुए थे. मोदी की यात्रा से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनके प्रवास के दौरान 2000 पुलिस कर्मी पहरा देंगे, साथ ही भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी कड़ी निगरानी रखेगी.