पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित करतीं राज्यपाल आनंदीबेन. (Video Credit : ETV Bharat) सीतापुर : खैराबाद ब्लॉक में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शनिवार को शामिल होने पहुंचीं यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अव्यवस्थाओं को लेकर गहरी नाराजगी जताई. मंच से उन्होंने यह तक कह दिया कि इस लापरवाही के लिए वो किसी को भी माफ नहीं करेंगी. राज्यपाल ने कहा कि मां के नाम पर एक पेड़ लगाने के अभियान को बेहद हल्के में लिया गया है. इससे अभियान के प्रति अधिकारियों की उदासीनता साफ झलकती है.
दरअसल खैराबाद विकासखंड में शनिवार को सेना की मद्रास रेजीमेंट द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन बेहद गुस्से में नजर आईं. वजह थी कि पौधों के रोपने के लिए जो गढ्ढे खोदे गए थे वे पेड़ के मुकाबले कम गहरे थे. उनमें पेड़ लग नहीं पा रहे थे और जो लगाए जा रहे थे वह खड़े नहीं पा रहे थे. वृक्षारोपण में बुनियादी खामियां देख राज्यपाल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने सार्वजनिक तौर पर इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को खरी खोटी सुना दी और माफ न करने की चेतावनी दी.
राज्यपाल ने कहा कि मां को याद करके एक पेड़ लगाना था, लेकिन जिम्मेदार लोंगो को यह नहीं पता कि पेड़ कैसे लगाना है. इसके लिए मैं माफ नहीं करूंगी. वन विभाग तो यह काम करता रहता है, कहां गया वन विभाग. इससे अच्छा था मैं इस कार्यक्रम में नहीं आती. इस कार्यक्रम में वन विभाग, वन मंत्री, सेना के जवान, पुलिस और होमगार्ड के अलावा एनसीसी व एनएसए के छात्र भी हैं. मंत्री को आकर देखना चाहिए था. इसके बावजूद इतनी बड़ी खामी हुई. बहरहाल राज्यपाल जब मंच से नाराजगी जता रहीं थीं तो जिम्मेदार अधिकारी सिर झुकाए खड़े रहे. किसी को कोई जवाब नहीं सूझ रहा था. आखिरकार बेहद ही असहज परिस्थितियों में कार्यक्रम का समापन किया गया.
यह भी पढ़ें : योगी सरकार रचेगी इतिहास; अकबरनगर में सीएम योगी लगाएंगे पौधा, यूपी में 36 करोड़ से अधिक पौधरोपण करने की तैयारी - CM Yogi Adityanath
यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- पौधरोपण को बनाएं जनांदोलन; जनसहभगिता से पूरा होगा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प - Tree plantation campaign 2024