बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथित धांधली पर पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर, री एग्जाम की मांग - BPSC 70TH PRELIMINARY

70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में कथित धांधली के आरोपों को लेकर अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. याचिका दायर कर दी गई है-

Etv Bharat
बीपीएससी 70वीं परीक्षा के खिलाफ याचिका (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 18 hours ago

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा 13 दिसंबर 2024 को आयोजित सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में कथित धांधली के खिलाफ एक याचिका पटना हाईकोर्ट में दायर की गई है. यह याचिका अभ्यर्थी पप्पू कुमार और अन्य द्वारा दायर की गई है. इस मामले को अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका डाली थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी थी कि अभ्यर्थी पहले पटना हाईकोर्ट जाएं.

फिर से एग्जाम कराने की मांग : याचिका में ये कहा गया है कि बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली परीक्षा चयन प्रक्रिया में इस तरह की अनियमिताताओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस याचिका में ये मांग की गयी है कि प्रारम्भिक परीक्षा में हुई गड़बड़ियों के मद्देनज़र 13 दिसंबर 2024 और पुनः 4 जनवरी 2025 को ली गयी प्रारंभिक परीक्षा को पूर्णरूप से रद्द की जाये. उन परीक्षाओं के आधार पर कोई परिणाम नहीं घोषित किया जाये.

बीपीएससी 70वी परीक्षा के खिलाफ याचिका : याचिका में आरोप लगाया गया है कि परीक्षा में कुछ गड़बड़ियां हुईं और पुनः परीक्षा आयोजित करने की मांग की गई है. याचिका को पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रणव कुमार ने दायर किया है, जिन्होंने बताया कि याचिका की प्रति अब एजी कार्यालय को भेज दी गई है. उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितताएं थीं, जिससे उनके भविष्य पर प्रतिकूल असर पड़ा है. अब इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में अगला कदम उठाया जाएगा.

13 दिसंबर को हुई थी परीक्षा : गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2024 को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परिणामों को लेकर राज्यभर में असंतोष और विवाद उठ खड़ा हुआ. उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि परीक्षा में गंभीर अनियमितताएं और धांधली हुई, जिससे निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल खड़ा हो गया है.

फिर से परीक्षा कराए जाने की डिमांड : पुनर्परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने कई दिनों तक प्रदर्शन किया. उनके समर्थन में राजनीतिक दल भी कूद पड़े. इस मामले में कई बार पटना में लाठी चार्ज तक हुई. 4 जनवरी को पटना के बापू परीक्षाकेंद्र पर 22 सेंटर पर फिर से परीक्षा कराई गई.

12 जनवरी को बिहार बंद: इससे पहले 2 जनवरी को प्रशांत किशोर अनशन पर बैठ गए. पुलिस उन्हें उठाकर गांधी मैदान से लेकर गई जहां उनकी जमानत हुई. लेकिन अगले दिन उनकी तबीयत खराब होने की वजह से मेदांता अस्पताल के ICU में शिफ्ट किया गया. अब पप्पू यादव ने 12 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है. इस बार उन्होंने तेजस्वी यादव को भी निमंत्रण भेजा है.

हाईकोर्ट में होगी सुनवाई : याचिका दायर हो गई है. ऐसा में अब यह देखना बाकी है कि पटना हाईकोर्ट इस मामले में क्या निर्णय लेता है और क्या बीपीएससी को अपनी परीक्षा प्रक्रिया में सुधार करने के लिए आदेश दिया जाएगा?

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details