हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

पावभाजी से चुनावी 'पंच'...लोकसभा चुनाव लड़ रहा पावभाजी वाला...राज बब्बर, राव इंद्रजीत, फाजिलपुरिया को देगा टक्कर - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Pavbhaji seller kusheshwar bhagat will contest elections from Gurugram : हरियाणा में 25 मई को 10 सीटों के लिए मतदान होना है. ऐसे में सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपना पूरा दम-खम लगाए हुए हैं. ऐसे में हरियाणा के गुरुग्राम लोकसभा सीट से पावभाजी वाले ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और वो बीजेपी के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह, कांग्रेस के प्रत्याशी राज बब्बर और जेजेपी के प्रत्याशी फाजिलपुरिया उर्फ राहुल यादव को जोरदार टक्कर देने वाले हैं. साथ ही पावभाजी बेचने वाले कुशेश्वर भगत ने अभी से जीत का दावा करते हुए कह दिया है कि वे 12 लाख वोटों से जीतने वाले हैं.

Pavbhaji seller kusheshwar bhagat will contest elections from Gurugram Lok Sabha seat in Haryana Lok sabha Election 2024
हरियाणा में लोकसभा चुनाव लड़ रहा पाव भाजी वाला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 9, 2024, 4:50 PM IST

गुरुग्राम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगा पावभाजी वाला (Etv Bharat)

गुरुग्राम :हरियाणा में लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज है. 25 मई को हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान होने वाला है. ऐसे में गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरा है एक पावभाजी वाला. सुनकर आप थोड़ा हैरान हो गए होंगे, लेकिन ये सच है. गुरुग्राम लोकसभा सीट के चुनावी रण में उतरने वाले पावभाजी वाले का दावा है कि जनता बाकी पार्टियों के नेताओं को अच्छे से देख चुकी है, इसलिए इस बार उन्हें 12 लाख वोटों से जीत मिलेगी.

पावभाजी वाला लड़ रहा लोकसभा चुनाव :अगर गुरुग्राम लोकसभा सीट की बात की जाए तो 26 प्रत्याशियों ने यहां से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इनमें से एक नाम है कुशेश्वर भगत का जो गुरुग्राम में पावभाजी की रेहड़ी लगाते हैं. वे पिछले कई सालों से गुरुग्राम के सेक्टर 15 में पाव भाजी बेच रहे हैं और स्थानीय लोग उनकी पावभाजी के दीवाने हैं. लेकिन इस बार पाव भाजी बेचने के साथ-साथ वे गुरुग्राम सीट के लिए लोकसभा चुनाव में भी हाथ आज़मा रहे हैं. कुशेश्वर भगत की माने तो अब तक के प्रत्याशियों ने जीत के बावजूद गुरुग्राम का विकास नहीं किया और जनता सब पार्टियों के नेताओं को अच्छे से देख और समझ चुकी है. यही वजह है कि अब जनता कहीं न कहीं बदलाव चाहती है.

गुरुग्राम में 12 लाख वोटों से जीत का दावा (Etv Bharat)

12 लाख वोटों से जीत का दावा :आपको बता दें कि कुशेश्वर भगत इससे पहले भी लोकसभा, 2 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, जबकि 2 बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए अप्लाई भी कर चुके हैं, पर उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई. लेकिन इस बार उन्हें यकीन है कि गुरुग्राम की जनता उन्हें जरूर लोकसभा भेजेगी. कुशेश्वर भगत ने हुंकार भरते हुए कहा कि वे इस बार 12 लाख वोटों से जीत हासिल कर जनता की सेवा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details