गुरुग्राम :हरियाणा में लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज है. 25 मई को हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान होने वाला है. ऐसे में गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरा है एक पावभाजी वाला. सुनकर आप थोड़ा हैरान हो गए होंगे, लेकिन ये सच है. गुरुग्राम लोकसभा सीट के चुनावी रण में उतरने वाले पावभाजी वाले का दावा है कि जनता बाकी पार्टियों के नेताओं को अच्छे से देख चुकी है, इसलिए इस बार उन्हें 12 लाख वोटों से जीत मिलेगी.
पावभाजी वाला लड़ रहा लोकसभा चुनाव :अगर गुरुग्राम लोकसभा सीट की बात की जाए तो 26 प्रत्याशियों ने यहां से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इनमें से एक नाम है कुशेश्वर भगत का जो गुरुग्राम में पावभाजी की रेहड़ी लगाते हैं. वे पिछले कई सालों से गुरुग्राम के सेक्टर 15 में पाव भाजी बेच रहे हैं और स्थानीय लोग उनकी पावभाजी के दीवाने हैं. लेकिन इस बार पाव भाजी बेचने के साथ-साथ वे गुरुग्राम सीट के लिए लोकसभा चुनाव में भी हाथ आज़मा रहे हैं. कुशेश्वर भगत की माने तो अब तक के प्रत्याशियों ने जीत के बावजूद गुरुग्राम का विकास नहीं किया और जनता सब पार्टियों के नेताओं को अच्छे से देख और समझ चुकी है. यही वजह है कि अब जनता कहीं न कहीं बदलाव चाहती है.
12 लाख वोटों से जीत का दावा :आपको बता दें कि कुशेश्वर भगत इससे पहले भी लोकसभा, 2 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, जबकि 2 बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए अप्लाई भी कर चुके हैं, पर उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई. लेकिन इस बार उन्हें यकीन है कि गुरुग्राम की जनता उन्हें जरूर लोकसभा भेजेगी. कुशेश्वर भगत ने हुंकार भरते हुए कहा कि वे इस बार 12 लाख वोटों से जीत हासिल कर जनता की सेवा करेंगे.