चाईबासा: झारखंड में हुए रेल हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई है. चक्रधरपुर पीआरडी के अनुसार, मरने वाले दोनों यात्री हावड़ा मुंबई मेल के B4 कोच में यात्रा कर रहे थे. पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त भी मौके पर पहुंच गए हैं. राहत बचाव कार्य जारी है. रेल हादसे वाली जगह पर बन रहा अस्थायी हेलीपैड, रेल मंत्री या रेल राज्यमंत्री के आने की संभावना.
साऊथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रेल हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है. जबकि 8 लोग घायल हुए. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को रेलवे की तरफ से 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं घायलों को 1 लाख तक का मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी और उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
रेल हादसे में मृतक के परिजन को झारखंड सरकार 2-2 लाख मुआवजा राशि देने की घोषणा की है. साथ ही घायल को 50-50 हजार रुपया दी जायेगी. चक्रधरपुर में रेल हादसे के घटनास्थल से लौटे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी.
चक्रधरपुर पीआरडी के अनुसार, हादसे में दो यात्री की मौत की पुष्टि हो गई है. यात्री हावड़ा मुंबई मेल के B4 कोच में यात्रा कर रहे थे. दोनों मृतक पुरुष हैं. हादसे में 6 यात्री घायल हुए हैं. इनमें पांच यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. चक्रधरपुर रेल डिवीजन के पीआरओ के अनुसार, यात्रियों के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है. चक्रधरपुर स्टेशन पर अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था की गई है. हादसा बड़ाबम्बो- राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के पास हुई. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार ने हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है.
"ट्रेन के शौचालय में दो लोग फंसे थे, जिन्हें बाद में बचाव दल ने बोगी काटकर निकाला. दोनों लोगों की मौत हो चुकी थी. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. टीम द्वारा बचाव अभियान अभी भी जारी है." - अविनाश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी
वहीं भारतीय रेलवे के अनुसार, 80 प्रतिशत यात्रियों को बस से चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचाया गया है. बाकी यात्रियों को निकालने के लिए एक बचाव ट्रेन भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी राहत बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला जिले के डीसी को घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
वहीं घटना के बारे में ट्रेन से सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि घटना के बाद बोगी में लोगों के बीच पैनिक हो गया था. कई लोग घायल हुए हैं. लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि वे हावड़ा से विलासपुर जा रहे थे. हावड़ा स्टेशन पर करीब तीन घंटे लेट से ट्रेन चली थी. चक्रधरपुर के पास करीब 3:30-3:45 के बीच यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि एक और भयानक रेल हादसा. झारखंड के चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन में अज सुबह हावड़ा मुंबई मेल पटरी से उतर गई. कई मौत और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. यह दुखद है. उन्होंने लिखा है कि आखिर प्रशासन कहां है, हर सप्ताह हादसे, यह सिलसिल कब तक चलेगा. कब तक हम इसे बर्दाश्त करेंगे.क्या भारत सरकार की बेरूखी का अंत नहीं होगा.
हादसे को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि तीन दिनों 7 हादसे हुए हैं, जो बेहद चिंताजनक हैं. सरकार ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर मूलभूत कदम भी नहीं उठा रही है. आज यात्री ट्रेन पर चढ़ने से पहले प्रार्थना करके चढ़ते हैं. रेल के डिब्बे आज चलते फिरते ताबूत बनकर रह गए हैं.