राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

पार्वती नदी का जलस्तर घटा, 130 घंटे बाद राजस्थान-मध्य प्रदेश का सड़क संपर्क हुआ सुचारू - Parvati River Water Level

MP and Rajasthan Road Link Started, खातौली की पार्वती नदी में जलस्तर कम होने के कारण पुलिया से पानी उतर गया, जिसके बाद आवागमन शुरू हो गया है. 130 घंटे बाद बुधवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश का सड़क संपर्क सुचारू हुआ.

Parvati River Water Level
पार्वती नदी का जलस्तर घटा (ETV Bharat Etawah)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 7, 2024, 3:13 PM IST

इटावा (कोटा):राजस्थान में कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में निकल रही खातौली की पार्वती नदी में लगातार ऊफान जारी रहने के बाद बुधवार को पुलिया से पानी उतरा और करीब 130 घंटे के बाद स्टेट हाईवे-70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग बहाल हो पाया है. उसके बाद राजस्थान का मध्य प्रदेश से संपर्क सुचारू हुआ है.

गौरतलब है कि हाड़ौती में हुई लगातार चार दिनों की बारिश और मध्य प्रदेश में भी जोरदार बारिश के बाद खातौली की पार्वती नदी में खासा उफान देखने को मिला था, जिसके चलते स्टेट हाईवे-70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध हुआ था. बुधवार को सुबह पुलिया से पानी नीचे उतरने के साथ ही नदी का जलस्तर कम हुआ तो वाहनों का आवागमन सुचारू हुआ और 130 घंटे के बाद स्टेट हाईवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग बहाल हो पाया है.

पढ़ें :पार्वती और चंबल नदी उफान पर, राजस्थान का मध्यप्रदेश से सड़क संपर्क कटा - Parvati River Water Level

वहीं, चंबल नदी की झरेल पुलिया पर लगातार पानी की आवक बनी हुई है और पुलिया पर 3 फीट पानी होने के चलते इटावा-खतौली-सवाई माधोपुर मार्ग पिछले 13 दिनों से अवरुद्ध है. नदी में लगातार पानी रहने से मगरमच्छ के इस नदी में आने और दो मवेशियों का शिकार करने की भी बात सामने आई है. जिसके बाद खातौली थानाधिकारी बन्नालाल ने लोगों से नदी किनारे नहीं जाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details