दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संसद बजट सत्र 2025 लाइव: विदेशों में अवैध रूप से रह रहे अपने नागरिकों को वापस लेना सभी देशों का दायित्व : विदेश मंत्री एस जयशंकर - PARLIAMENT BUDGET SESSION 2025

parliament budget session 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर. (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2025, 9:42 AM IST

Updated : Feb 6, 2025, 2:42 PM IST

आज संसद में केंद्रीय बजट 2025-2026 पर आम चर्चा शुरू होने वाली है. पिछले संसद सत्र में सपा सांसद अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछे थे. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश किया, जो लोकसभा में उनका लगातार आठवां बजट है. बजट में 'गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी' (गरीब, युवा, किसान और महिला) पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जबकि छह प्रमुख क्षेत्रों-कराधान, शहरी विकास, खनन, वित्तीय क्षेत्र, बिजली और नियामक नीतियों में सुधार की शुरुआत की गई है.

LIVE FEED

2:39 PM, 6 Feb 2025 (IST)

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि हमें पता है कि कल 104 लोग वापस आए, ऐसा पहले भी होता आया है: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर

कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा अमेरिका से निर्वासित भारतीय नागरिकों पर राज्यसभा में उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि हमें पता है कि कल 104 लोग वापस आए हैं. हमने ही उनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि की है...हमें यह नहीं समझना चाहिए कि यह कोई नया मुद्दा है. यह एक ऐसा मुद्दा है जो पहले भी होता रहा है.

राज्यसभा में बोलते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वापस आने वाले प्रत्येक व्यक्ति (अमेरिका से निर्वासित भारतीय) के साथ बैठें और पता करें कि वे अमेरिका कैसे गए, उनका एजेंट कौन था और हम कैसे सावधानी बरतें ताकि यह आगे न हो.

2:13 PM, 6 Feb 2025 (IST)

ICE द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विमान द्वारा निर्वासन का SOP जो 2012 से प्रभावी है : विदेश मंत्री एस जयशंकर

राज्यसभा में अमेरिका से निर्वासित भारतीय नागरिकों पर बोलते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यदि कोई नागरिक अवैध रूप से विदेश में रह रहा पाया जाता है, तो उसे वापस लेना सभी देशों का दायित्व है. राज्यसभा में अमेरिका से निर्वासित भारतीय नागरिकों पर बोलते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि अमेरिका द्वारा निर्वासन का आयोजन और क्रियान्वयन आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) प्राधिकरण द्वारा किया जाता है. ICE द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विमान द्वारा निर्वासन का SOP जो 2012 से प्रभावी है, उसमें संयम बरतने का प्रावधान है. हमें ICE द्वारा सूचित किया गया है कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ कड़े कदम नहीं उठाये जाते हैं. अमेरिका से निर्वासित भारतीय नागरिकों के बारे में राज्यसभा में बोलते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि हम अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वापस लौटने वाले निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो.

2:10 PM, 6 Feb 2025 (IST)

विपक्ष ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों के निर्वासन के तरीके पर सवाल उठाया

विपक्षी दलों के कई सांसदों ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने के तरीके को लेकर गुरुवार को सरकार की आलोचना की तथा प्रवासियों के साथ किए जा रहे व्यवहार पर सवाल उठाए.

बुधवार को एक अमेरिकी सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा. अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा निर्वासित भारतीयों का यह पहला जत्था है.

निर्वासित लोगों ने दावा किया कि पूरी यात्रा के दौरान उनके हाथ-पैरों में हथकड़ी लगी रही और अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद ही उन्हें खोला गया.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अखिलेश यादव समेत विपक्षी सांसदों ने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारतीयों के साथ किए गए व्यवहार के विरोध में संसद परिसर में प्रदर्शन किया. विपक्ष के कुछ नेताओं ने हथकड़ी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया.

विपक्ष के हमलों के बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि सरकार उचित समय पर अपनी राय रखेगी. उन्होंने कहा कि यह एक नीतिगत फैसला है और विपक्ष को इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए.

सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि जिस तरह से भारतीयों को वापस भेजा गया, वह सरकार की 'बेबसी' को दर्शाता है.

उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि महिलाओं के साथ जो व्यवहार किया गया और उन्हें अपराधियों की तरह हथकड़ी लगाकर वापस लाया गया. हम देश का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए देश की प्रतिष्ठा से ज्यादा उनकी व्यक्तिगत छवि महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि यह एक काला दिन है... प्रधानमंत्री चुप हैं.

कांग्रेस के एक अन्य नेता के. सी. वेणुगोपाल ने आश्चर्य जताया कि भारत और अमेरिका के बीच राजनयिक संबंध ऐसी स्थितियों को टालने में क्यों काम नहीं आ रहे हैं.

लोकसभा सदस्य ने कहा कि हमने इस मुद्दे पर संसद में कार्य स्थगन का नोटिस दिया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि अमेरिका को वहां अवैध रूप से रह रहे लोगों को वापस भेजने का कानूनी अधिकार है, लेकिन जिस तरह से उन्हें वापस भेजा गया, हम उसका विरोध कर रहे हैं.

उन्होंने सुझाव दिया कि इस काम के लिए असैन्य विमान का इस्तेमाल किया जा सकता था.

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आजाद ने भी भारतीयों को वापस भेजने के तरीके पर सवाल उठाया और इस घटना को 'पीड़ादायक' बताया.

1:13 PM, 6 Feb 2025 (IST)

आरएसएस का इरादा एक विचार, एक इतिहास और एक भाषा थोपने का है, इसे स्वीकार नहीं करेंगे: राहुल

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के मसौदा नियमों का हवाला देते हुए गुरुवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का इरादा देश पर एक विचार, एक इतिहास और एक भाषा थोपने का है, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.

वह यूजसी के मसैदा नियमों के खिलाफ यहां जंतर मंतर पर द्रमुक की छात्र इकाई द्वारा आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुए. राहुल गांधी ने दावा किया कि आरएसएस का उद्देश्य अन्य सभी इतिहास, संस्कृतियों और परंपराओं को मिटाना है. यही तो वे हासिल करना चाहते हैं. उनका इरादा देश पर एक ही विचार, इतिहास और भाषा थोपने का है.

उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस विभिन्न राज्यों की शिक्षा प्रणालियों के साथ भी ऐसा ही करने का प्रयास कर रहा है तथा यह उनके एजेंडे को आगे बढ़ाने का एक और कदम है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक राज्य की अपनी अनूठी परंपरा, इतिहास और भाषा होती है, यही कारण है कि संविधान में भारत को राज्यों का संघ कहा जाता है. हमें इन मतभेदों का सम्मान करना चाहिए और समझना चाहिए.

उनके मुताबिक, तमिल लोगों का हजारों वर्षों से चला आ रहा समृद्ध इतिहास, संस्कृति और परंपरा है. राहुल गांधी ने कहा कि यह तमिल लोगों और अन्य राज्यों का अपमान है जहां आरएसएस अपनी विचारधारा थोपने की कोशिश कर रही है. यह आरएसएस द्वारा उन सभी चीजों को कमजोर करने का एक प्रयास है.

उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी और 'इंडिया' गठबंधन में बहुत स्पष्ट है कि हर एक राज्य, हर इतिहास, हर भाषा और हर परंपरा का सम्मान किया जाना चाहिए. उनके साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए, अलग-अलग नहीं.

राहुल गांधी ने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में पहले ही कहा था कि शिक्षा को राज्य सूची में वापस लाया जाएगा. मैं मंच पर मौजूद अपने सभी दोस्तों से कहना चाहता हूं कि आप जो कह रहे हैं हम उसका पूरा समर्थन करते हैं. हम इस देश के प्रति आरएसएस के दृष्टिकोण को स्वीकार नहीं करते हैं, न ही उनके इस विचार को स्वीकार करते हैं कि इस देश पर एक दिवालिया विचारधारा थोपी जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि चाहे वे अपनी कल्पनाओं को साकार करने की कितनी भी कोशिश कर लें, यह देश उनकी विचारधारा को कभी स्वीकार नहीं करेगा. कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि आरएसएस को यह समझने की जरूरत है कि वे संविधान, हमारे राज्यों, हमारी संस्कृतियों, परंपराओं और हमारे इतिहास पर हमला नहीं कर सकते.

कर्नाटक के उच्च शिक्षामंत्री एम सी सुधाकर द्वारा बुधवार को इसी विषय को लेकर विपक्ष शासित राज्यों के उच्च शिक्षा मंत्रियों का सम्मेलन आयोजित किया गया. उसमें कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, और झारखंड के छह मंत्रियों ने यूजीसी की 'दमनकारी' मसौदा नियमावली, 2025 के खिलाफ 15 सूत्रीय प्रस्ताव अपनाया है.

1:04 PM, 6 Feb 2025 (IST)

संसद: विपक्ष का विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली में कांग्रेस सांसद तारिक अनवर, समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव और अन्य लोग बजट सत्र के दौरान संसद भवन परिसर में अमेरिका से भारतीय प्रवासियों के निर्वासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए.

नई दिल्ली में कांग्रेस सांसद तारिक अनवर, समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव और अन्य लोग बजट सत्र के दौरान संसद भवन परिसर में अमेरिका से भारतीय प्रवासियों के निर्वासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए. (undefined)

12:51 PM, 6 Feb 2025 (IST)

अमेरिका से प्रवासी भारतीयों के निर्वासन के मुद्दे पर विदेश मंत्री जयशंकर राज्यसभा में देंगे बयान

अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को निर्वासित किए जाने के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर गुरुवार को को राज्यसभा में दो बजे बयान देंगे. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रीजीजू ने राज्यसभा में यह जानकारी दी. इससे पहले, विपक्षी दलों के सदस्यों ने इस मुद्दे पर राज्यसभा में जमकर हंगामा किया था जिसकी वजह से उच्च सदन की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.

इस वजह से सदन में शून्यकाल नहीं हो सका था. दोपहर 12 बजे कार्यवाही आरंभ होते ही सदस्यों ने फिर से हंगामा आरंभ कर दिया. इस पर, सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नियम 267 के तहत एक मुद्दा उठाया गया और कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने उनसे कक्ष में मुलाकात भी की. उन्होंने बताया कि यह मुद्दा अमेरिका से भारतीयों को निर्वासित किए जाने का है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सदन में आज बयान देंगे. स्थिति को देखते हुए मैं सदस्यों को हस्तक्षेप का कुछ अवसर दूंगा. विदेश मंत्री इसके लिए सहमत हो गए हैं.

संसदीय कार्यमंत्री रीजीजू ने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विदेश मंत्री बयान देने को सहमत हैं और उन्होंने आपसे आग्रह किया है वह दो बजे बयान देंगे. सदस्य भी यही चाहते थे. हस्तक्षेप और सवाल परंपराओं के अपुरूप होना चाहिए. इस पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जॉन ब्रिटास ने आपत्ति जताई. सभापति ने कहा कि उन्होंने खुद तय किया है कि इस मुद्दे पर मंत्री का बयान होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि विदेश मंत्री ने स्वयं मेरी अनुमति मांगी और संकेत दिया कि वह इस मुद्दे पर बयान देंगे. मैं सदन के विभिन्न दलों के नेताओं को हस्तक्षेप की अनुमति दूंगा.

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति को धन्यवाद दिया कि उन्होंने सरकार को इस मुद्दे पर बयान देने का निर्देश दिया तब जाकर सरकार ने उसे माना. उन्होंने कहा कि सरकार खुद से इस मुद्दे पर बयान नहीं देना चाहती थी। आपका प्रभाव इतना हो गया कि अंतत: उन्हें सहमत होना पड़ गया.

धनखड़ ने कहा कि मेरा प्रभाव इतना रहा कि मंत्री ने स्वयं ही आकर यह कह दिया. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि वह सभापति के पास गए थे और उन्हें बताया कि सदन को इस बारे में (अमेरिका से निर्वासन के बारे में) सूचित किया जाना चाहिए. इस पर, धनखड़ ने कहा कि यह अच्छी बात है कि जनहित और राष्ट्रहित के सभी मुद्दों पर सदन को विश्वास में लिया जाना चाहिए. इसके बाद सदन में प्रश्नकाल आरंभ हुआ.

इससे पहले, सुबह उच्च सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा को सदन की ओर से जन्मदिन की बधाई दी और फिर इसके बाद आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए.

थोड़ी ही देर बाद आसन पर आए उपसभापति हरिवंश ने बताया कि उन्हें प्रवासी भारतीयों को अमेरिका से निर्वासित किए जाने, महाकुंभ में कथित कुप्रबंधन सहित अन्य मुद्दों पर नियम 267 के तहत चर्चा के लिए कुल 13 नोटिस मिले हैं.

नोटिस देने वालों में कांग्रेस के अनिल कुमार यादव, शक्तिसिंह गोहिल, प्रमोद तिवारी, रेणुका चौधरी और अशोक सिंह, तृणमूल कांग्रेस के साकेत गोखले, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के संतोष कुमार पी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वी शिवदासन शामिल थे. उपसभापति ने सभी नोटिस अस्वीकार कर दिए.

इसके बाद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, वाम दलों आदि के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया. उपसाभापति ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने-अपने स्थान पर बैठने और शून्यकाल सुचारू रूप से चलने देने का अनुरोध किया. हंगामा जारी रहता देख उन्होंने 11 बजकर पांच मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

ज्ञात हो कि अमेरिका का एक सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर बुधवार दोपहर अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा.

निर्वासित लोगों में से 30 पंजाब से, 33-33 हरियाणा और गुजरात से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से तथा दो चंडीगढ़ से हैं. निर्वासित किये गये लोगों में 19 महिलाएं और चार वर्षीय एक लड़का, पांच व सात वर्षीय दो लड़कियों सहित 13 नाबालिग शामिल हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापक वार्ता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा से कुछ ही दिन पहले यह कार्रवाई हुई है.

12:38 PM, 6 Feb 2025 (IST)

'पीएम ने किसी के लिए प्रचार नहीं किया'- अवैध भारतीयों को वापस भेजे जाने पर संसद में जयशंकर ने कहा

राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी ने अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रचार किया था, लेकिन ट्रंप ने भारतीयों के प्रति अपमानजनक व्यवहार किया, जिसके बाद जयशंकर ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम ने किसी के लिए प्रचार नहीं किया. उन्होंने हुसैन से अपना बयान वापस लेने को भी कहा.

12:26 PM, 6 Feb 2025 (IST)

अमेरिका से भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर लोकसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित

अमेरिका से 'अवैध' भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सदस्यों ने गुरुवार को लोकसभा में जोरदार नारेबाजी की जिसके कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोबारा शुरू होने के कुछ मिनट के अंदर ही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर विपक्षी सदस्यों ने इस विषय को उठाने का प्रयास किया, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि वह 12 बजे विपक्षी सदस्यों के कार्यस्थगन के नोटिस पर विचार करेंगे.

कई विपक्षी सदस्यों ने इस विषय पर चर्चा की मांग करते हुए कार्यस्थगन के नोटिस दिए थे. बिड़ला ने विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच प्रश्नकाल शुरू कराया. नारेबाजी के बीच नागर विमानन मंत्रालय से संबंधित कुछ पूरक प्रश्न पूछे गए. लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से नारेबाजी बंद करने और सदन चलने देने की अपील की.

उन्होंने कहा कि नियोजित तरीके से सदन में व्यवधान पैदा करना संसदीय परंपराओं के अनुरूप नहीं है. बिड़ला ने यह भी कहा कि आपके सारे विषय सरकार ने संज्ञान में लिए हैं. यह विदेश नीति का मामला है. इस पर सरकार गंभीर है. आपसे आग्रह है कि सदन चलने दें. आप लोग हर रोज प्रश्नकाल में गतिरोध पैदा करके भारतीय मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं.

हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 10 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो पीठासीन सभापति दिलीप सैकिया ने आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. इस बीच विपक्षी दलों के सदस्य हंगामा करने लगे. सैकिया ने शोर-शराबा कर रहे विपक्ष के सदस्यों से अपने स्थान पर बैठने और कार्यवाही चलने देने की अपील की.

हालांकि, नारेबाजी जारी रही और पीठासीन सभापति ने तीन मिनट के भीतर ही कार्यवाही को अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दिया. उल्लेखलनीय है कि अमेरिका से 104 'अवैध' भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर में उतरा. अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा वापस भेजा गया यह भारतीयों का पहला जत्था है.

12:00 PM, 6 Feb 2025 (IST)

रोजाना प्रश्नकाल बाधित करना मतदाताओं का अपमान है: बिड़ला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने गुरुवार को सदन में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बाद कहा कि रोजाना प्रश्नकाल में गतिरोध पैदा करना भारत के मतदाताओं का अपमान हैं. विपक्षी सदस्यों ने अमेरिका से 'अवैध' भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर सदन में हंगामा किया. लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से नारेबाजी बंद करने और सदन चलने देने की अपील की.

उन्होंने कहा कि नियोजित तरीके से सदन में व्यवधान पैदा करना संसदीय परंपराओं के अनुरूप नहीं है. बिड़ला ने यह भी कहा कि आपके सारे विषय सरकार ने संज्ञान में लिए हैं. यह विदेश नीति का मामला है. उनकी अपनी नीतियां होती हैं. इस पर सरकार गंभीर है. आपसे आग्रह है कि सदन चलने दें. आप लोग हर रोज प्रश्नकाल में गतिरोध पैदा करके भारतीय मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं. इसके बाद भी हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 10 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

11:48 AM, 6 Feb 2025 (IST)

अमेरिका से भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही बाधित

अमेरिका से 'अवैध' भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने गुरुवार को को लोकसभा में जोरदार नारेबाजी की जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 10 मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर विपक्षी सदस्यों ने इस विषय को उठाने का प्रयास किया, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह 12 बजे विपक्षी सदस्यों के कार्यस्थगन के नोटिस पर विचार करेंगे. कई विपक्षी सदस्यों ने इस विषय पर चर्चा की मांग करते हुए कार्यस्थगन के नोटिस दिए थे.

बिरला ने विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच प्रश्नकाल शुरू कराया. नारेबाजी के बीच नागर विमानन मंत्रालय से संबंधित कुछ पूरक प्रश्न पूछे गए. लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से नारेबाजी बंद करने और सदन चलने देने की अपील की.

उन्होंने कहा कि नियोजित तरीके से सदन में व्यवधान पैदा करना संसदीय परंपराओं के अनुरूप नहीं है. बिरला ने यह भी कहा कि आपके सारे विषय सरकार ने संज्ञान में लिए हैं, यह विदेश नीति का मामला है. उनकी अपनी नीतियां होती हैं. इस पर सरकार गंभीर है. आपसे आग्रह है कि सदन चलने दें. आप लोग हर रोज प्रश्नकाल में गतिरोध पैदा करके भारतीय मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं.

हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 10 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. उल्लेखलनीय है कि अमेरिका से 104 'अवैध' भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर में उतरा. अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा वापस भेजा गया यह भारतीयों का पहला जत्था है.

9:43 AM, 6 Feb 2025 (IST)

कांग्रेस के मणिकम टैगोर ने निर्वासन मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया

कांग्रेस के मणिकम टैगोर ने निर्वासन मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया. अपने प्रस्ताव में उन्होंने लिखा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारतीय नागरिकों को अमानवीय और अपमानजनक तरीके से निर्वासित करना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट बताती है कि निर्वासित व्यक्तियों को बेड़ियों और हथकड़ियों में जकड़ा जाता है और सैन्य विमानों में ले जाया जाता है, जो उनकी गरिमा का स्पष्ट उल्लंघन है. हाल ही में अवैध अप्रवासियों के रूप में पहचाने गए लगभग 200 भारतीय नागरिकों के निर्वासन ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.

9:41 AM, 6 Feb 2025 (IST)

कांग्रेस ने अमेरिका से निर्वासित भारतीयों पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया

कांग्रेस ने गुरुवार स्थगन प्रस्ताव पेश करने के लिए नोटिस दिया, जिसमें अमेरिका से भारतीयों को निर्वासित करने के 'अमानवीय' तरीके पर चर्चा की मांग की गई. इस बीच, संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, विपक्षी नेताओं ने मंगलवार (4 फरवरी, 2025) को कहा कि इसमें आम लोगों से संबंधित मुद्दों को संबोधित नहीं किया गया. कांग्रेस के गौरव गोगोई ने अमेरिका द्वारा 100 से अधिक भारतीयों को निर्वासित करने के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया. प्रस्ताव में कहा गया कि इस सदन को हमारे लोगों के साथ और अधिक अमानवीय व्यवहार को रोकने तथा देश और विदेश में प्रत्येक भारतीय की गरिमा को बनाए रखने के लिए इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान देना चाहिए.

9:35 AM, 6 Feb 2025 (IST)

लोक सभा में कार्य सूची

लोक सभा में कार्य सूची, निचले सदन में कार्यसूची इस प्रकार है:

1. प्रश्नकाल

2. केंद्रीय बजट पर सामान्य चर्चा

Last Updated : Feb 6, 2025, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details