राजमपेटःआंध्र प्रदेश के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. राजमपेट मंडल के एक गांव में एक दंपति ने कथित रूप से अपने ही बेटे की हत्या कर दी. वजह थी बेटे द्वारा अपनी ही मां के खिलाफ झूठी अफवाहें फैलाना. बेटे की शराब की लत और बदतमीजी से परेशान मां-बाप ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. मन्नूर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सनसनीखेज खुलासा किया.
क्या है मामलाः हत्या का आरोपी पिता परिवार का भरण-पोषण के लिए कुवैत में काम करता था. पत्नी और दो बेटों को गांव में ही छोड़ दिया था. इस बीच उसके बड़े बेटे जिसकी उम्र करीब 19 वर्ष थी, उसे शराब की लत लग गयी. मां ने उसे समझाने का प्रयास किया तो उनके ही खिलाफ हो गया. इसके बाद उसने गांव वालों के सामने झूठे आरोप लगाए, कि उसकी मां के विवाहेतर संबंध हैं.
हत्या की साजिशः 12 जनवरी को आरोपी पिता कुवैत से घर लौटा. माता-पिता दोनों ने अपने बेटे को समझाने की कोशिश की. लेकिन शराबी बेटे ने उनकी एक न सुनी. सोमवार 13 जनवरी की रात वह फिर से नशे में घर आया. जिसके कारण उसके माता-पिता के साथ उसकी तीखी बहस हुई. दंपति ने कथित रूप से परिवार की गरिमा को बनाए रखने के लिए कठोर कदम उठाने का फैसला किया.