मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

सूरज ढलने से पहले पन्ना का मजदूर बना करोड़पति, 32.80 कैरेट का करोड़ो का हीरा मिला - Panna Diamond Found

हीरानगरी पन्ना में गुरुवार को एक बार धरती ने हीरा उगला है. एक मजदूर को 32.80 कैरेट का हीरा मिला. जिसे उसने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है. हीरे की अनुमानित कीमत 1 करोड़ से ऊपर की बताई जा रही है.

PANNA DIAMOND FOUND
पन्ना में 32.80 कैरेट का हीरा मिला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 8:33 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 10:58 AM IST

पन्ना: मध्य प्रदेश की रत्नगर्भा धरती पन्ना ने गुरुवार को फिर एक बेशकीमती हीरा उगला है. इस हीरे ने रातों रात मजदूर को करोड़पति बना दिया. मजदूर ने मई माह 2024 में पट्टा लेकर हीरे की खदान तीन पार्टनरों के साथ शुरू की थी. आज उन्हें 32.80 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है. हीरे की अनुमानित लागत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है.

पन्ना ने फिर चमकाई एक मजदूर की किस्मत (ETV Bharat)

पन्ना में मिला 32.80 कैरेट का हीरा

हीरा के लिए प्रसिद्ध पन्ना कब किसी को रंक से राजा बना दे, ये कहा नहीं जा सकता है. ऐसा वाक्य अमूमन देखने को मिलता ही रहता है. जो आज एक फिर सच साबित हो गया है. जिसे हीरा मिला उनका नाम स्वामीदीन पाल निवासी नारंगी बाग जिला पन्ना निवासी हैं. उन्होंने जनवरी माह में हीरा कार्यालय से पट्टा बनाकर ग्राम सरकोहा में हीरे की खदान लगाई थी. विगत चार माह में मेहनत करने के बाद उन्हें खदान से गुरुवार को 32.80 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है.

हीरा कार्यालय में हीरा जमा (ETV Bharat)

1 करोड़ से ऊपर है कीमत

इस बारे में पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने कहा है कि 'पन्ना में एक दिन में लोगों की किस्मत बदलती है. यहां जनवरी महीने से लेकर अभी तक 16 नग हीरे मिले हैं. जिनका अनुमानित वजन 124 कैरेट है. जिसे हीरा कार्यालय पन्ना में जमा करवाया गया है. आगामी नीलामी में इनको बिक्री के लिए रखा जाएगा. पन्ना में कई हीरे ऐसे मिले हैं, जो अच्छी क्वालिटी के हैं. वहीं इस हीरे की अनुमानित कीमत 1 करोड़ से ऊपर है. जिसे जल्द ही निलामी में रखा जाएगा.'

मजदूरों को मिला हीरा (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

किसान की चमकी किस्मत, मिला 3.21 कैरेट का हीरा, लाखों में है कीमत

सरपंच को मिला साल का सबसे बड़ा हीरा, 14.21 कैरेट वाले हीरे की कीमत लाखों में

हीरा मिलने से मजदूर खुश

स्वामीदीन पाल बताते हैं कि गर्मियों में हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर ग्राम सरकोहा में खेत में हीरे की खदान लगाई थी. आज हीरा मिला है, काफी खुशी हो रही है. हीरा दिन में करीब 12:00 बजे मिला है, जिसे हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है. हीरे में कुल तीन पार्टनर हैं. उन्होंने कहा कि इस हीरे से मिलने वाले पैसों से बाल-बच्चों के लिए घर मकान बनवाएंगे.'

Last Updated : Sep 13, 2024, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details