मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री को तालियां और गालियां दोनों स्वीकार, सिक्खों के लिए है खास सपना

बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सिक्खों को दिया संदेश. "हरमिंदर साहिब और सिख गुरुओं के प्रति है अपार श्रद्धा. जान से मारने की धमकी देने वाले बलजिंदर सिंह को जवाब.

Pandit Dhirendra Krishna Shastri
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 4:09 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 5:44 PM IST

शिवपुरी/छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाले बलजिंदर सिंह परवाना के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. शिवपुरी जिले के करैरा में उन्होंने कहा "हमने सुना है कि कोई परवाना जी हैं, उन्होंने हमारे बयान के अर्थ को बिल्कुल गलत समझा. हमारा बयान यूपी के संभल के हरिहर मंदिर को लेकर था. लेकिन परवाना जी ने इसे गोल्डन टेंपल (हरमंदिर साहिब) के लिए समझ लिया."

पंडित धीरेंद्र शास्त्रीने कहा "हमने बयान दिया था कि उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद से जुड़ा मामला कोर्ट में चल रहा है. एएसआई सर्वे हुआ था जिसमें हरिहर मंदिर के प्राचीन अवशेष मिले थे. उस पर हमने बयान दिया था कि अगर कोर्ट आदेश देगी तो हम सब महात्मा वहां जाकर प्राण प्रतिष्ठा व अभिषेक करेंगे."

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Etv Bharat)

कहा, हरमिंदर साहिब और सिख गुरुओं के प्रति अपार श्रद्धा

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा "हमें पता चला है कि पंजाब के परवाना जी ने हमें जान से मारने की धमकी दी है. सरदार हमारे मित्र हैं...हमारे भाई हैं. हमें उनकी तालियां भी स्वीकार हैं.. उनकी गलियां भी स्वीकार है. वह हमारी बात को समझ नहीं सके. हम नहीं चाहते कि हिंदू और सिख अलग-अलग हो जाएं. हरमिंदर साहिब के प्रति हमारी निष्ठा है. सिख गुरुओं के प्रति हमारी अपार श्रद्धा है. हम सपने में भी इस तरह का विचार नहीं ला सकते." बागेश्वर धाम के सरकार ने आगे कहा कि, "हिंदुओं को सिक्खों से अलग नहीं किया जा सकता. सिक्ख और हिन्दू भाई भाई हैं और उनका सपना दोनों को साथ चलते देखना है."

पंजाब के कट्टरपंथी बलजिंदर सिंह परवाना ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को दी थी मारने की धमकी

पंजाब के खन्ना राजपुरा के निवासी कट्टरपंथी बलजिंदर सिंह परवाना ने धमकी देते हुए कहा, ''धीरेंद्र शास्त्री ने हरिमंदिर साहिब के बारे में गलत शब्द कहे हैं. उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.'' पंजाब के कपूरथला जिले में आयोजित एक समागम में बयान बरजिंदर ने ये बातें कहीं. इसके साथ ही बलजिंदर सिंह ने इंदिरा गांधी पर भी विवादित टिप्पणी की.

बलजिंदर परवाना के खिलाफ छतरपुर में शिकायत दर्ज

बागेश्वर धाम सेवा समिति के निशांत नायक ने छतरपुर जिले के बमीठा थाने मेंबलजिंदर सिंह परवाना के खिलाफ शिकायत देकर मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. मामले में ASP विंक्रम सिंह ने कहा "बमीठा थाने में शिकायत दी गई है. शिकायतकर्ता द्वारा एक वीडियो दिया गया है जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी."

Last Updated : Dec 3, 2024, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details