शिवपुरी/छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाले बलजिंदर सिंह परवाना के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. शिवपुरी जिले के करैरा में उन्होंने कहा "हमने सुना है कि कोई परवाना जी हैं, उन्होंने हमारे बयान के अर्थ को बिल्कुल गलत समझा. हमारा बयान यूपी के संभल के हरिहर मंदिर को लेकर था. लेकिन परवाना जी ने इसे गोल्डन टेंपल (हरमंदिर साहिब) के लिए समझ लिया."
पंडित धीरेंद्र शास्त्रीने कहा "हमने बयान दिया था कि उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद से जुड़ा मामला कोर्ट में चल रहा है. एएसआई सर्वे हुआ था जिसमें हरिहर मंदिर के प्राचीन अवशेष मिले थे. उस पर हमने बयान दिया था कि अगर कोर्ट आदेश देगी तो हम सब महात्मा वहां जाकर प्राण प्रतिष्ठा व अभिषेक करेंगे."
- बाबा बागेश्वर को पंजाब से मिली जान से मारने की धमकी, धीरेंद्र शास्त्री ने दिया धांसू जवाब
- भारत भूमि पर जन्म और मनुष्य तन मिलना सबसे बड़ा सौभाग्य, बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री
कहा, हरमिंदर साहिब और सिख गुरुओं के प्रति अपार श्रद्धा
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा "हमें पता चला है कि पंजाब के परवाना जी ने हमें जान से मारने की धमकी दी है. सरदार हमारे मित्र हैं...हमारे भाई हैं. हमें उनकी तालियां भी स्वीकार हैं.. उनकी गलियां भी स्वीकार है. वह हमारी बात को समझ नहीं सके. हम नहीं चाहते कि हिंदू और सिख अलग-अलग हो जाएं. हरमिंदर साहिब के प्रति हमारी निष्ठा है. सिख गुरुओं के प्रति हमारी अपार श्रद्धा है. हम सपने में भी इस तरह का विचार नहीं ला सकते." बागेश्वर धाम के सरकार ने आगे कहा कि, "हिंदुओं को सिक्खों से अलग नहीं किया जा सकता. सिक्ख और हिन्दू भाई भाई हैं और उनका सपना दोनों को साथ चलते देखना है."