मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

14 साल के बच्चे को थर्ड डिग्री टॉर्चर, उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा, सुंघाया मिर्च का धुआं - PANDHURNA THIRD DEGREE VIDEO

मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले में उल्टा लटकाकर 2 बच्चों के साथ बेरहमी से की गई मारपीट, वीडियो सामने आने के बाद एक्शन में पुलिस

PANDHURNA CHILDREN BEATEN UP
पांढुर्णा में बच्चे को रस्सी से उल्टा लटकाकर बेरहमी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 7:36 AM IST

Updated : Nov 4, 2024, 7:44 AM IST

पांढुर्णा:मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग दो नाबालिग बच्चों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. ये मामला मोहगांव का बताया जा रहा है. जहां घड़ी चोरी के आरोप में मासूम को रस्सी से उल्टा लटकाकर बेरहमी से मारा जाता है. इतना ही नहीं एक नाबालिग को उल्टा लटकाकर मिर्ची का धुआं भी दिया जाता है. नाबालिगों को सजा देने का वीडियो 1 नवंबर का है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद 3 लोगों को हिरासत में लिया है.

वायरल वीडियो से हुआ खुलासा

मामले का खुलासा तब हुआ जब रविवार कोसोशल मीडिया के जरिए पीड़ित बच्चे के पिता ने उस वीडियो को देखा. वीडियो में कुछ लोग बेटे को उल्टा लटकाकर पीटते दिखाई दे रहे थे. बच्चे से पूछने पर उसने अपने पिता को पूरी आपबीती सुनाई. पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा, ''1 नवंबर की दोपहर में गांव के लड़के ने मुझे दुकान पर बुलाया था. मैं अपने 12 साल के दोस्त के साथ वहां पहुंचा. यहां दो लड़के मिले. दोनों ने हम पर घड़ी चोरी का आरोप लगाया. जब हमने चोरी करने से मना किया तो रस्सी से पैर बांधे और टीन शेड से उल्टा लटकाकर बुरी तरह से पिटाई की.''

जानकारी देते हुए पांढुर्णा एसपी सुंदर सिंह कनेश (ETV Bharat)

आग में मिर्ची डालकर धुआं सुंघाया

पीड़ित बच्चे ने बताया कि आरोपियों ने उल्टा लटका कर सिर्फ मारपीट ही नहीं की बल्कि अंगार में मिर्च डालकर तीखा धुआं भी सुंघाया. जिसे स्थानीय भाषा में मिर्च की धूनी देना बोलते हैं. ऐसा करने से दम घुटता है. मासूम के साथ हो रही बेरहमी को कई लोग देख भी रहे थे, लेकिन वह वीडियो बनाने में और हंसने में व्यस्त थे. किसी ने इन आरोपियों को रोकने की जहमत तक नहीं उठाई. वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:

ग्वालियर में शादीशुदा प्रेमिका के साथ पकड़ा गया आशिक, दोनों को मिली तालिबानी सजा

रीवा में चोरी के शक में 2 युवकों की बेरहमी से पिटाई, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया

पांढुर्णा एसपी सुंदर सिंह कनेश ने बताया, '' वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित बच्चों के पिता ने मोहगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. वीडियो के आधार पर 3 लोगों पर मामला दर्जकर हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. ये भी पता लगाया जा रहा है कि बच्चों के साथ ऐसी हरकत करने में और कौन-कौन शामिल था.''

Last Updated : Nov 4, 2024, 7:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details