श्रीगंगानगर. पाकिस्तानी तस्कर भारतीय सीमा में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश करते रहे हैं. सोमवार को भी श्रीगंगानगर जिले में मटीली राठां थाना इलाके में एक खेत में छह पैकेट बरामद हुए हैं, जिनमें हेरोइन मिली है. इस घटना के बाद पुलिस और बीएसएफ अलर्ट मोड पर हैं.
सीमा से डेढ़ किमी अंदर मिले पैकेट : एसपी गौरव यादव ने बताया कि मटीली राठान थाना क्षेत्र में सीमावर्ती गांव दौलतपुरा से कुछ ही दूरी पर ये पैकेट मिलें. दरअसल, चक एक क्यू में कश्मीर सिंह नामक एक किसान खेत में कार्य कर रहा था, इस दौरान उसने ये 6 पैकेट देखे. किसान ने तुरंत ही बीएसएफ के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. बीएसएफ के अधिकारी और जवानों ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर पैकेट अपने कब्जे में ले लिए.
सूत्रों के मुताबिक 6 पैकेट में लगभग साढे़ तीन किलो हेरोइन होने की आशंका है. सूचना पाकर श्रीगंगानगर से बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. पैकेट मिलने की सूचना बीएसएफ की ओर से तुरंत पुलिस को दी गई.