सूरत:भारतीय जल सीमा से अक्सर भारतीय मछुआरों का अपहरण कर लिया जाता है.उन्हें पाकिस्तान मरीन सिक्योरिटी फोर्स द्वारा अवैध रूप से पकड़ कर पाकिस्तान की जेल मे बंद कर दिया जाता है. इस बीच, खबर आई है कि पाकिस्तानी जेलों में बंद 189 मछुआरों में से 35 मछुआरों और एक अन्य को रिहा कर 30 अप्रैल को भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा.
इस बारे में बात करते हुए इंडिया-पाकिस्तान पीस फोरम संस्थान के राष्ट्रीय सदस्य जीवन भाई जुंगी ने कहा कि हमारे संगठन द्वारा कई बार दोनों देशों की सरकार को आवेदन किया गया है. वहां जेल में बंद कैदियों को लेकर हम चिंतित हैं, हम भारत सरकार से इस बारे मे समय-समय पर बात करते रहते हैं. पाकिस्तान में हमारे संगठन के अधिकारी और सदस्य भारतीय मछुआरों को रिहा करने के लिए पाकिस्तान सरकार से भी निवेदन करते रहते हैं.