दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

35 भारतीय मछुआरों और एक कैदी को जल्द रिहा करेगा पाकिस्तान, मई में पहुंचेंगे भारत - Pak to release 36 fishermen - PAK TO RELEASE 36 FISHERMEN

Pak to release fishermen: पाकिस्तान ने अपनी जेल में बंद करीब 189 भारतीय मछुआरों में से 35 और एक अन्य नागरिक को रिहा करने का फैसला किया है. उन्हें 30 अप्रैल को भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा, वह 2 मई को भारत पहुंचेंगे.

PAKISTAN GOVERNMENT WILL RELEASED 36 FISHERMEN JAILED IN PAKISTAN.
पाकिस्तान सरकार जेल में बंद 35 भारतीय मछुआरों और एक अन्य कैदी को रिहा करेगी.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 26, 2024, 7:44 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 8:30 PM IST

सूरत:भारतीय जल सीमा से अक्सर भारतीय मछुआरों का अपहरण कर लिया जाता है.उन्हें पाकिस्तान मरीन सिक्योरिटी फोर्स द्वारा अवैध रूप से पकड़ कर पाकिस्तान की जेल मे बंद कर दिया जाता है. इस बीच, खबर आई है कि पाकिस्तानी जेलों में बंद 189 मछुआरों में से 35 मछुआरों और एक अन्य को रिहा कर 30 अप्रैल को भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा.

इस बारे में बात करते हुए इंडिया-पाकिस्तान पीस फोरम संस्थान के राष्ट्रीय सदस्य जीवन भाई जुंगी ने कहा कि हमारे संगठन द्वारा कई बार दोनों देशों की सरकार को आवेदन किया गया है. वहां जेल में बंद कैदियों को लेकर हम चिंतित हैं, हम भारत सरकार से इस बारे मे समय-समय पर बात करते रहते हैं. पाकिस्तान में हमारे संगठन के अधिकारी और सदस्य भारतीय मछुआरों को रिहा करने के लिए पाकिस्तान सरकार से भी निवेदन करते रहते हैं.

उन्होंने कहा कि जेल में बंद 189 मछुआरों को रिहा करने में पहले ही बहुत देर हो चुकी है. उनमें से पाकिस्तान सरकार ने 30 अप्रैल, 2024 को 35 मछुआरों और एक अन्य नागरिक को रिहा करने का फैसला किया है. वह 2 मई को भारत आएंगे. बाकी बचे हुए 153 मछुआरों को हम अपनी सरकार से अगले कुछ दिनों में जल्द से जल्द रिहा करने का अनुरोध कर रहे हैं.

पढ़ें:तमिलनाडु के 22 मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Apr 26, 2024, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details