दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हाथी के हमले में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को मुआवजा, भाजपा ने सरकार को घेरा

elephant attacks compensation : केरल में हाथी के हमले में मारे गए व्यक्ति को मुआवजा दिए जाने को लेकर विपक्ष ने कर्नाटक सरकार पर हमला बोला है.

B Y Vijayendra
बी वाई विजयेंद्र

By PTI

Published : Feb 20, 2024, 5:26 PM IST

बेंगलुरु : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (सेक्युलर) ने हाथी के हमले में मारे गये केरल के एक व्यक्ति के परिजनों को 15 लाख रुपये 'अवैध रूप से आवंटित' करने को लेकर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर मंगलवार को तीखा हमला बोला.

भाजपा ने आरोप लगाया कि सिद्धारमैया सरकार पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को 'फायदा पहुंचाने' के लिए करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने मंगलवार को कहा, 'कांग्रेस सरकार ने केरल के सांसद राहुल गांधी के आदेश पर कर्नाटक के एक हाथी द्वारा कुचले गए केरल के व्यक्ति के लिए 15 लाख रुपये (मुआवजा) की घोषणा की. भाजपा सरकार के इस फैसले की निंदा करती है.'

उन्होंने कर्नाटक में भयंकर सूखे त्रस्त किसानों को 2,000 रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा देने को लेकर भी सरकार की आलोचना की और कहा कि सरकार ने मुआवजा इस तरह दिया 'मानो किसानों को भीख दे रहे हों.'

शिकारीपुरा के विधायक ने कहा कि सरकार केवल राहुल गांधी और कांग्रेस आलाकमान को खुश करने के लिए हाथी के हमले में मारे गए व्यक्ति के परिजनों को 15 लाख रुपये दे रही है. कर्नाटक सरकार का यह कदम 'निंदनीय' है.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने कर्नाटक के करदाताओं के पैसे को कांग्रेस पार्टी की संपत्ति की तरह इस्तेमाल करने के लिए राज्य के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे पर निशाना साधा. अशोक ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर सवाल पूछा, 'नमस्कार ईश्वर खंड्रे, क्या आपको लगता है कि कर्नाटक के करदाताओं का पैसा कांग्रेस की संपत्ति है जिसे राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल के आदेश पर जारी किया जाए?'

जेडीएस ने भी साधा निशाना :जद (एस) नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इसने वायनाड में मारे गए व्यक्ति को 15 लाख रुपये दिए, लेकिन कर्नाटक में हाथियों के हमले में मारे गए लोगों को केवल पांच लाख रुपये दिए.

उन्होंने कहा, 'कर्नाटक में हाथियों के हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को आसानी से पैसा नहीं मिलता है. उन्हें संघर्ष करना पड़ता है. आपने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं. हालांकि, इस मामले (वायनाड घटना) में आपने 'बिजली की गति' से धन राशि जारी की. यही इस सरकार का आचरण है.'

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि उन्हें कर्नाटक सरकार द्वारा दिए गए मुआवजे के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि जानकारी मिलने के बाद ही वह कोई प्रतिक्रिया देंगे.

ये भी पढ़ें

Watch : केरल के वायनाड में जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत, राहुल गांधी ने जताया दुख

ABOUT THE AUTHOR

...view details