दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DU में इन पदों पर नौकरी पाने का मौका, जानें क्या है योग्यता और आवेदन की अंतिम तिथि - JOB IN DELHI UNIVERSITY

दिल्ली विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक और गेस्ट फैकल्टी के पदों पर भर्ती, 14 और सातवें वेतन आयोग के अनुसार दिया जाएगा वेतन.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली नौकरी
दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली नौकरी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2024, 12:21 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में नौकरी पाने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है. डीयू के एग्जामिनेशन विभाग में 'परीक्षा नियंत्रक' (कंट्रोलर आफ एग्जामिनेशन) के पद के लिए वैकेंसी निकली है. योग्य उम्मीदवार 19 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

परीक्षा नियंत्रक के पद के लिए योग्यता:इस पद के लिए पात्रता के तहत उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री या यूजीसी के अनुसार इसके समकक्ष बी ग्रेड होना आवश्यक है. इसके अलावा, असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल 11 के रूप में 15 साल का पढ़ाने का अनुभव या अकादमिक लेवल 12 पर 8 साल का पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए. इसके साथ ही रिसर्च प्रतिष्ठान और उच्च शिक्षा संस्थानों में समान अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्र की दृष्टि से, उम्मीदवार की आयु 57 साल से कम होनी चाहिए.

वेतन की बात करें तो इस पद पर चयनित व्यक्ति को पे लेवल 14 और सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाएगा. ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह पद डेपुटेशन के आधार पर 5 साल के लिए भरा जाएगा और इस पद पर परीक्षा संचालन में अनुभव रखने वाले व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी.

यह भी पढ़ें-DTC बस मार्शल्स की नौकरी को लेकर आया नया अपडेट, CM आतिशी ने LG को फिर लिखी चिट्ठी

गेस्ट फैकल्टी के पद पर भी हैं अवसर:दिल्ली विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ होम इकोनॉमिक्स में 'गेस्ट फैकल्टी' के पद पर भी वैकेंसी खुली है. इच्छुक अभ्यर्थी 8 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रदान करने का समय शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है. यह जानकारी आप इंस्टीट्यूट आफ होम इकोनॉमिक्स की वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

संपर्क जानकारी

किसी भी और जानकारी या जिज्ञासा समाधान के लिए अभ्यर्थी ईमेल के माध्यम से निम्नलिखित पते पर संपर्क कर सकते हैं:

  • administration@ihe.du.ac.in
  • sharmila.rathee@ihe.du.ac.in

यह भी पढ़ें-LNJP अस्पताल में नौकरी करने का शानदार मौका, इतने पदों पर बंपर भर्ती, लाखों में है सैलरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details