दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DU के कॉलेजों में 12वीं के नंबर पर एडमिशन का मौका, रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें पूरा कार्यक्रम - DU UG Admission 2024

DU UG ADMISSION THROUGH 12TH marks: दिल्ली विश्वविद्यालय ने कुछ कॉलेजों और कार्यक्रमों के लिए स्नातक प्रवेश 2024 के लिए मॉप-अप राउंड आयोजित करने का निर्णय लिया है. शेड्यूल के अनुसार, डीयू UG एडमिशन के लिए मॉप-अप राउंड का रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से शुरू हो गया है.

DU के कॉलेजों में 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिले का मौका
DU के कॉलेजों में 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिले का मौका (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2024, 10:24 PM IST

Updated : Sep 28, 2024, 6:12 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक कोर्सेज में स्पॉट राउंड के बाद कुछ कॉलेजों और कोर्सेज में खाली बची सीटों को 12वीं बोर्ड के नंबर के आधार पर भरने के लिए मॉप-अप राउंड की घोषणा की है. विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश वेबसाइट www.admission.uod.ac.in पर शॉर्टलिस्ट किए गए कॉलेजों और कार्यक्रमों के लिए रिक्त सीटों को प्रदर्शित किया गया है, जिनके लिए मॉप-अप एडमिशन राउंड मान्य है.

मॉप-अप राउंड में प्रवेश सूचना बुलेटिन (यूजी) 2024 में बताए गए कार्यक्रम-विशिष्ट पात्रता के आधार पर योग्यता परीक्षा के मेरिट स्कोर के आधार पर किया जाएगा. जिन अभ्यर्थियों को इस नोटिस की घोषणा की तिथि तक विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज के किसी भी कार्यक्रम में प्रवेश नहीं मिला है और वे मॉप-अप प्रवेश दौर में शॉर्टलिस्ट किए गए कॉलेजों और कार्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो उन्हें नीचे दिए गए कार्यक्रम के अनुसार मॉप-अप प्रवेश पोर्टल https://ugadmission.uod.ac.in/mopup/index.php पर पंजीकरण करना होगा.

जिन उम्मीदवारों ने पहले ही सीएसएएस (यूजी)-2024 प्लेटफ़ॉर्म पर पंजीकरण कर लिया है, उन्हें कोई पंजीकरण शुल्क नहीं देना होगा. हालांकि, नए उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क (गैर-वापसी योग्य) है.

दाखिले के लिए पंजीकरण शुल्क:

  1. यूआर/ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस: 250 रुपए
  2. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी: 100 रुपए

मॉप-अप राउंड में प्रवेश के लिए दिशानिर्देश:

  1. इच्छुक उम्मीदवारों को एक वैध ईमेल आईडी के साथ https://ugadmission.uod.ac.in/mopup/index.php पर पंजीकरण करना होगा
  2. उम्मीदवार जो पहले से ही किसी भी कॉलेज के किसी भी कोर्स में दाखिला ले चुके हैं, वे मॉप अप राउंड के लिए आवेदन नहीं कर सकते.
  3. मॉप-अप राउंड के दौरान सीएसएएस (2024) प्लेटफॉर्म निलंबित रहेगा.

मॉप-अपराउंड का शेड्यूल:

  1. मॉप राउंड में कॉलेज और कोर्सेज में खाली सीटों की घोषणा 27 सितंबर को शाम 5 बजे होगा.
  2. मॉप-अप राउंड में खाली सीटों पर दाखिले के लिए पंजीकरण 27 सितंबर को शाम 5 बजे से 29 सितंबर को रात 11:59 बजे के बीच होगा.
  3. केवल बारहवीं कक्षा में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों पर ही विचार किया जाएगा.
  4. कोर्स और कॉलेजों की वरीयताएं भरने का समय 30 सितंबर शाम पांच बजे से दो अक्टूबर रात 11:59 बजे तक.
  5. कॉलेजों द्वारा दस्तावेजों की जांच कर दाखिला देने का समय तीन अक्टूबर दोपहर दो बजे से पांच अक्टूबर शाम पांच बजे तक.
  6. मॉप-अप राउंड में फीस जमा करने का समय 6 अक्टूबर को शाम पांच बजे तक.
  7. मॉप-अप एडमिशन पोर्टल पर पंजीकरण करते समय, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके दस्तावेज़ अपडेट और वैध हैं.
  8. प्रवेश शुल्क केवल मोप-अप एडमिशन पोर्टल के माध्यम से लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली यूनिवर्सिटी में 12th पास स्टूडेंट्स को भी मिलेगा एडमिशन, भरी जाएंगी सभी सीटें
  2. डीयू दाखिला: छात्राओं के लिए सुनहरा मौका, DU एनसीवेब में 6 हजार से ज्यादा सीटें खाली, एडमिशन चाहिए तो जल्दी करें
Last Updated : Sep 28, 2024, 6:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details