ETV Bharat / bharat

ग्रेटर नोएडा में जीरो प्वाइंट पर आज 'किसान महापंचायत', राकेश टिकैत भी हुए शामिल, भारी संख्या में किसान मौजूद - KISAN MAHAPANCHAYAT GREATER NOIDA

ग्रेटर नोएडा में किसान महापचांयत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारी संख्या में किसानों हैं, मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

ग्रेटर नोएडा में आज फिर किसानों की महापंचायत
ग्रेटर नोएडा में आज फिर किसानों की महापंचायत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 30, 2024, 8:03 AM IST

Updated : Dec 30, 2024, 3:39 PM IST

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा में जीरो प्वाइंट पर सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल हुए. किसान महापंचायत के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है. इस लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है. वहीं मौके पर भारी संख्या में किसान पहुंचे हैं.

इस महापंचायत में प्राधिकरण के द्वारा किसानों को 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा, 10% आवासीय भूखंड और 2013 भूमि बिल अधिग्रहण को लागू करने की मांग की जाएगी. वहीं जेल में बंद किसानों को रिहाई की भी मांग की जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. कुछ ही देर में राकेश टिकैत यहां हिस्सा लेने पहुंचेंगे.

इससे पहले रविवार को किसानों ने यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट का निरीक्षण किया, जिनके साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान महापंचायत की व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की गई. भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसके चलते बीते दिनों किसानों को पुलिस ने जेल भेज दिया गया था. अधिकांश किसानों को जेल से रिहा कर दिया गया है, जबकि कुछ किसान नेता अभी भी गौतम बुद्ध नगर की लुकसर जेल में बंद है.

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा में जीरो प्वाइंट पर सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल हुए. किसान महापंचायत के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है. इस लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है. वहीं मौके पर भारी संख्या में किसान पहुंचे हैं.

इस महापंचायत में प्राधिकरण के द्वारा किसानों को 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा, 10% आवासीय भूखंड और 2013 भूमि बिल अधिग्रहण को लागू करने की मांग की जाएगी. वहीं जेल में बंद किसानों को रिहाई की भी मांग की जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. कुछ ही देर में राकेश टिकैत यहां हिस्सा लेने पहुंचेंगे.

इससे पहले रविवार को किसानों ने यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट का निरीक्षण किया, जिनके साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान महापंचायत की व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की गई. भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसके चलते बीते दिनों किसानों को पुलिस ने जेल भेज दिया गया था. अधिकांश किसानों को जेल से रिहा कर दिया गया है, जबकि कुछ किसान नेता अभी भी गौतम बुद्ध नगर की लुकसर जेल में बंद है.

यह भी पढ़ें-

जेल में बंद 136 किसानों की भूख हड़ताल की खबर अफवाह, सभी किसान समय से खा रहे खाना

संयुक्त किसान मोर्चा ने की आपातकालीन बैठक, कहा- किसानों की गिरफ्तारी से इरादे हुए और मजबूत

दिल्ली देहात के किसानों ने मंगोलपुर कलां गांव में की महापंचायत, चुनाव बहिष्कार करने का दिया अल्टीमेटम

Last Updated : Dec 30, 2024, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.