पुरी: ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर ने घोषणा की है कि, महाप्रसाद की तैयारी और मंदिर में दीप जलाने के लिए केवल ओडिशा राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ ओमफेड (OMFED) से मिले घी का उपयोग किया जाएगा. वहीं बाहर से किसी अन्य ब्रांड का घी लाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है. श्री जगन्नाथ मंदिर कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी.
बता दें कि, आंध्र प्रदेश के तिरुपति बाला मंदिर के प्रसाद के घी में मिलवाट की शिकायत के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल देखा गया था. जिसके बाद श्री जगन्नाथ मंदिर में अब से ओमफेड घी का उपयोग किए जाने का निर्णय मंगलवार को लिया गया.
वहीं, जगन्नाथ मंदिर मुख्य प्रशासक ने ओमफेड से सहयोग करने का अनुरोध किया है. मंदिर के मुख्य प्रशासक ने ओमफेड के एमडी को पत्र लिखकर लिए गए निर्णय की जानकारी दी. उन्होंने विशेष डिपो के लिए कदम उठाने का भी आग्रह किया.